दुःखद : महिला शिक्षामित्र की सड़क दुर्घटना में मौत

Photo of author

बहुत ही असहनीय एवम दुखद समाचार
गोंडा ब्लॉक के प्रा वि,वासचिन्ता मै कार्यरत बीना देवी व नीतू चौहान शिक्षा मित्र जो एक ही स्कूटी से वापिस जा रहीं थी, पानीगांव के निकट उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमे बीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई जो संघटन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, नीतू चौहान की तबियत ठीक है,
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अलीगढ़ ईश्वर से प्रार्थना करता है कि प्रभु मृतक आत्मा को अपनी श्री चरणों में स्थान दे तथा परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दे,
ॐ शान्ति ॐ

मांट। पानीगांव-मांट रोड पर फक्कड़ बाबा आश्रम के समीप वृंदावन से छात्राओं को लेकर आ रही स्कूल बस ने मांट की ओर से आ रही स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे स्कूटी सवार एक महिला शिक्षा मित्र की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई।

छटीकरा निवासी नीटू चौहान व कृष्णा इंक्लेव लक्ष्मीनगर निवासी बीना चौधरी पत्नी प्रहलाद सिंह जिल-अलीगढ चिंता बास के सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र तैनात हैं। बृहस्पतिवार को को ड्यूटी से स्कूटी से लौटते समय वृंदावन के धानुका विद्यालय की बस ने राधारानी मोड़ से आगे फक्कड़ बाबा के समीप बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बीना का पैर एड़ी से कट कर अलग गिर गया। दोनों को वृंदावन के एक अस्पताल में भेजा गया। इलाज के दौरान बीना (35)ने दम तोड़ दिया। थाना जमुना पार पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। संवाद