मदरसा शिक्षा बोर्ड परीक्षा में भदोही का छात्र अव्वल

Photo of author

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर परीक्षा परिणाम जारी किया। इस अवसर पर मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार अहमद जावेद भी मौजूद थे।

नाजिल को पहला स्थान मुंशी, मौलवी (सेेकंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा में भदोही के मोहम्मद नाजिल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीतापुर के मोहम्मद मुईन द्वितीय और मोहम्मद इरफान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल की परीक्षा में कुल एक लाख 69 हजार 796 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, एक लाख नौ हजार 527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए 98.54 छात्र और 87.22 छात्राएं सफल हुईं।