शून्य अंक वाले स्क्रूटनी व पुनर्मूल्यांकन के पात्र नहीं

Photo of author

लखनऊ,। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा की कापियों पर मोबाइल नम्बर लिखने वाले परीक्षार्थियों पर सख्ती बढ़ा दी है। अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परिणाम के बाद स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन आवेदन कॉपी पर मोबाइल नम्बर लिखने वाले छात्र नहीं कर सकेंगे।
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस आवेदन में वो छात्र नहीं शामिल होंगे जो कॉपी पर नम्बर लिखकर आए थे और उन्हें शून्य अंक दिए गए हैं। पुनर्मूल्यांकन और स्क्रूटनी में आवेदन करने वाले किसी भी छात्र की उत्तर पुस्तिका पर मोबाइल नम्बर अंकित मिलेगा तो अंक शून्य कर दिए जाएंगे।

अभी तक तीन पर कार्रवाई
मूल्यांकन केन्द्र से वीडियो कॉल पर कॉपी दिखाने के मामले में बोर्ड तीन कार्रवाई कर चुका है। सबसे पहले आरोपी शिक्षक मोहित कुमार की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद कॉपी नम्बर लिखने वाले 2504 छात्रों को सम्बंधित विषय में शून्य अंक दिए गए। मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए पॉलीटेक्निक बिजनौर के अपर मुख्य नियंत्रक-प्रधानाचार्य आरिफ महमूद को निलम्बित कर दिया गया। चौथी कार्रवाई मूल्यांकन केन्द्र पर तैनात पर्यवेक्षक पर भी हो सकती है।