बाबू ने मांगी रिश्वत, शिक्षक ने वीडियो बनाकर की शिकायत

Photo of author
डीआईओएस कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक द्वारा शिक्षक से ग्रेड-पे की फाइल को आगे बढ़ाने ( स्वीकृत कराने) के लिए छह हजार रुपये घूस मांगने का आरोप है। शिक्षक ने घूस मांगते समय वीडियो बनाकर मामले की डीआईओएस से शिकायत की। इस पर डीआईओएस ने आरोपी लिपिक के निलंबन की संस्तुति करते हुए संयुक्त निदेशक (क) मुरादाबाद को पत्र लिखा है।
संभल नगर के आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक महेश यादव चाही। ने डीआईओएस से की शिकायत में बताया कि वह विद्यालय में 19 मार्च 2012 से 4600 रुपये के ग्रेड-पे पर स्थायी रूप से कार्यरत है सेवा

में दस साल पूरे होने पर अब 4800 रुपये का ग्रेड पे का लाभ मिलना है। ग्रेड पे की फाइल डीआईओएस कार्यालय भेजी गई थी फाइल को स्थिति जानने के लिए वह डीआईओएस कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक सत्यपाल सिंह से जानकारी
आरोप है कि उन्होंने ग्रेड पे की फाइल को आगे बढ़ाने यानी स्वीकृति के लिए सुविधा शुल्क (घूस) की मांग की। कहा कि बिना पैसे कोई काम नहीं होगा। कहा कि ग्रेड पे लागू कराने के लिए समिति बनी हैं। उसमें में भी शामिल हूँ। पैसों की डिमांड करते समय शिक्षक ने वीडियो बना लिया। इसके बाद शनिवार को डीआईओएस के पास वीडियो सहित शिकायत की है। डीआईओएस ने आरोपी लिपिक सत्यपाल सिंह को पटल से हटाकर उनके निलंबन की संस्तुति करते हुए जेडी (माध्यमिक) को पत्र लिखने की बात कही है।