हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं इंस्टॉलमेंट को रिलीज किया है। ऐसे में योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को सीधे तौर पर किसानों के बैंक खाते में भेजा गया है।
बताते चलें कि वैसे तो सभी किसानों को 18वीं इंस्टॉलमेंट मिल गई है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे किसान हैं जिन्हें लाभ नहीं मिला है। दरअसल इसके पीछे कारण है कि जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है तो इन्हें किस्त का लाभ नहीं मिला है।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट तुरंत कर लेना चाहिए। लेकिन यदि आपको नहीं पता कि इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है तो हमारा आर्टिकल इसमें आपकी बहुत मदद करने वाला है। इसलिए हमारे आज के इस पोस्ट को आप पूरा पढ़कर जान सकते हैं कि कैसे आप ईकेवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
PM Kisan eKYC Update
देश के सभी किसान भली भांति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से परिचित हैं। दरअसल इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को हर चार महीने के अंतराल में 2000 रूपए की इंस्टॉलमेंट उपलब्ध कराई जाती है।
तो हर साल अगर देखें तो किसानों को 6000 रूपए का सीधा लाभ बैंक खाते में प्राप्त हो जाता है। इस तरह से किसानों को अपनी खेती-बाड़ी से जुड़े हुए बहुत से सामान को खरीदने के लिए किसी से उधर नहीं लेना पड़ता।
गरीब किसान बीज, खाद जैसी चीजों को योजना के पैसे से आसानी के साथ खरीद सकते हैं। यही कारण है कि भारी मात्रा में किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त की प्रतीक्षा रहती है। ऐसे में लाखों करोड़ों की तादाद में किसान फायदा लेकर अपने जीवन स्तर को सुधारने में सफल हो पाए हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि ई केवाईसी
सरकार ने पीएम किसान 18वीं इंस्टॉलमेंट को 5 अक्टूबर को जारी कर दिया है। लेकिन जिन किसानों को अभी तक 18वीं किस्त प्राप्त नहीं हुई है तो इनके लिए अत्यंत अनिवार्य है कि पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट करवा लें। जैसे ही आप अपनी ई-केवाईसी को अपडेट करवाएंगे वैसे ही आपको फिर रुकी हुई किस्त का फायदा मिल जाएगा।
साथ में आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी भी दे दें कि अगर आप ई-केवाईसी को अपडेट करना अनदेखा करते हैं, तो ऐसे में आपको 18वीं इंस्टॉलमेंट किसी भी सूरत में नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करते हुए इस प्रक्रिया को संपन्न करना होता है।
पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट के फायदे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को जो वित्तीय मदद दी जाती है इसके लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है। जानकारी के लिए बताते चलें कि यदि किसान बिना किसी रूकावट के 18वीं किस्त का या फिर अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में ई-केवाईसी अपडेट अत्यंत जरूरी है।
इस तरह से देखा जाए तो पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट का सबसे बड़ा और मुख्य लाभ यह है कि किसानों को बिना समस्या के योजना का लाभ मिलता है। इससे किसानों को सही समय पर किस्त का पैसा बैंक खाते में मिल जाएगा और किसी भी सुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट हेतु जरूरी दस्तावेज
यदि आपको पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट करना है तो ऐसे में आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की अनिवार्य तौर पर जरूरत होगी :-
- किसान होने का प्रमाण
- आधार कार्ड
- भारतीय होने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक।
पीएम किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?
- ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए सर्वप्रथम आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब मुख्य पृष्ठ पर आपको ई-केवाईसी वाला एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के फौरन बाद ही आपके सामने दूसरा नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर सही से लिखना है।
- इसके बाद आपको गेट ओटीपी वाला विकल्प दबाना है और अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी मिला है आपको इसे भरना है।
- फिर आगे आपको वेरीफाई वाले विकल्प पर क्लिक करना है और फिर सबमिट का बटन दबा देना है।
- अब आपकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ई-केवाईसी अपडेट हो चुकी है।
FAQs
पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट क्यों अनिवार्य है?
ऐसा करना इसलिए अनिवार्य है क्योंकि किसानों को तभी योजना की किस्तों का फायदा लगातार बैंक खाते में मिलता रहेगा।
पीएम किसने 18वीं क़िस्त कब जारी की गई?
पीएम किसान योजना की 18वीं इंस्टॉलमेंट का लाभ सभी किसानों को 5 अक्टूबर को प्रदान किया जा चुका है।
पीएम किसान योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?
इसके लिए किसानों को 6000 रूपए सालाना केंद्र सरकार सीधे बैंक खाते में पहुंचाती है।