अजब- गजब: “पहले सिर से जूं खत्म करो, फिर आना स्कूल”….शिक्षिका पर बच्ची को स्कूल से भगाने का आरोप

Photo of author
 हाथरस। विकास खंड हाथरस के लाड़पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पर बच्ची को स्कूल से भगाने का आरोप लगाते हुए बीएसए से शिकायत की गई है। शिक्षिका पर यह भी आरोप है कि बच्ची को यह कहकर तीन दिन से लगातार स्कूल से वापस भेजा जा रहा है कि पहले सिर के जूं निकलवाओ, फिर स्कूल आना। ग्राम प्रधान ने भी शिक्षिका पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

लाड़पुर निवासी अशोक कुमार की बेटी रश्मि प्राथमिक विद्यालय लाडपुर में कक्षा एक की छात्रा है अशोक का आरोप है कि शिक्षिका द्वारा उनकी बेटी को विद्यालय से बाहर निकाल दिया गया है। आरोप लगाया है कि बेटी के सिर में जूं हैं और वह साफ-सुथरी नहीं आती आरोप है कि पिता इस बात को लेकर स्कूल पहुंचे तो उनसे कह दिया कि यह बच्ची विद्यालय नहीं आएगी। उन्होंने शिक्षिका पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया हैं। साथ में स्कूल गए ग्राम प्रधान से भी अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बीएसए से शिकायत की गई है।