अभी-अभी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, यहाँ देखें पूरी खबर

Photo of author

महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बात यह है कि सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर बड़ा तोहफा दे सकती है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के जो राज्य के कर्मचारी हैं इनके डीए को बढ़ाने को लेकर चर्चा हो रही है।

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम के द्वारा दिवाली पर महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। अगर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ऐसा कोई ऐलान किया जाता है तो राज्य के सभी कर्मचारियों को इससे काफी फायदा पहुंचेगा।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करते हैं और एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको डीए हाइक लेटेस्ट न्यूज़ की प्रत्येक जानकारी होनी जरूरी है। इसके लिए आप सभी ताजा अपडेट जानने के लिए हमारा आज का यह लेख पूरा पढ़ सकते हैं।

DA Hike Latest News Today

कुछ दिनों से ऐसी चर्चा हो रही है कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार अपने अंतर्गत काम करने वाले राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर दे सकती है। इसको लेकर सरकार की तरफ से दिवाली से पहले ऐलान किया जा सकता है। जबकि एमपी राज्य सरकार को 15 अगस्त के मौके पर डीए में वृद्धि करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था।

ऐसे में अब बहुत सारे त्यौहार चल रहे हैं और दिवाली का त्योहार बहुत ज्यादा विशेष होता है। सूत्रों के अनुसार इस बात का दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिवाली पर, अपने सभी राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकते हैं।

इस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा अपने समस्त राज्य कर्मचारियों के लिए यह दिवाली का बेहद शानदार तोहफा होगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने के पश्चात पिछले साल यानी 2023 के जुलाई और अगस्त के महीनों का एरियर का जो पैसा है वह भी राज्य कर्मचारियों को मिल जाएगा।

मध्य प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ

यदि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा यह ऐलान किया जाता है कि महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाएगा, तो इसका सीधा लाभ सभी कर्मचारियों को होगा। बताते चलें कि जब प्रदेश के सीएम के द्वारा ऐलान होगा तो इसके बाद डीए को 50% तक कर दिया जाएगा।

इस तरह से जब डीए में वृद्धि होगी तो इसका लाभ मध्य प्रदेश के तकरीबन 7 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। तो अब देखना यह है कि एमपी सरकार कौन से दिन महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्तें में इजाफे का ऐलान करती है।

महंगाई भत्ता पाने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश राज्य के कर्मचारियों को अपने पिछले साल के एरियर के पैसे को निकालने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस तरह से इससे संबंधित सभी आवश्यक निर्देश भी कोषालय की तरफ से जारी किए जा चुके हैं। तो एमपी राज्य कर्मचारियों को साल 2023 के जुलाई माह और अगस्त माह के एरियर का पैसा एक साथ प्रदान किया जाएगा।

लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से यह साफ़ तौर से कहा गया है कि महंगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों को तभी मिलेगा जब वे ऑनलाइन मोड में अप्लाई करते हैं। इसलिए आपको ऑनलाइन माध्यम की सहायता लेकर अपना आवेदन जमा करके डीए प्राप्त करना होगा।

किस्तों में प्रदान की जाएगी एरियर की राशि

एमपी सरकार अब अपने राज्य कर्मचारियों को एरियर की धनराशि भी देगी। लेकिन इस पैसे को कर्मचारियों को एकदम से नहीं दिया जाएगा बल्कि किस्तों में रिलीज किया जाएगा। इसके अंतर्गत जो भी राज्य के कर्मचारी अपना एरियर का पैसा हासिल करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो इन्हें यह पैसा इंस्टॉलमेंट में मिलेगा।

इस प्रकार से मध्य प्रदेश राज्य सरकार कर्मचारियों की एरियर की रकम को तीन सामान किस्तों में जारी करेगी। ‌ इसके अंतर्गत जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 में संभावना है कि एरियर की धनराशि को जारी कर दिया जाए। यह पैसा हर दो-दो महीने का अंतराल रखते हुए प्रदान किया जाएगा।

महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर हो रही है लंबे समय से मांग

मध्य प्रदेश में काफी लंबे समय से राज्य के कर्मचारियों द्वारा यह मांग की जा रही है कि महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाए। ऐसे में अब दिवाली का शुभ अवसर है, तो इस बात की ज्यादा संभावना दिखाई दे रही है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव महंगाई भत्ते को बढ़ाने से संबंधित कोई घोषणा जारी कर सकते हैं।

अगर मुख्यमंत्री के द्वारा महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया जाता है तो तब हमें इसमें 4% तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि इस समय राज्य के कर्मचारियों को 46% महंगाई भत्ता मिलता है। इसलिए जब डीए को बढ़ा दिया जाएगा तो तब यह 50% तक पहुंच जाएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों से पीछे चल रहे हैं मध्य प्रदेश कर्मचारी

केंद्र सरकार द्वारा इस समय अपने सभी कर्मचारियों को 50% तक की दर से डीए प्रदान किया जा रहा है। बताते चलें कि सरकार ने मार्च 2024 में महंगाई भत्ता बढ़ाया था। हालांकि राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की थी।

इसके अंतर्गत महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% तक पहुंच गया था। लेकिन अगर हम देखें तो मध्य प्रदेश के कर्मचारी अभी भी केंद्रीय कर्मचारियों से पूरे 6 महीने पीछे चल रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एमपी के मुख्यमंत्री महंगाई भत्ते को लेकर कोई महत्वपूर्ण आदेश जारी कर सकते हैं।