आयुध कारखाना में सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन 

Photo of author

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024: आयुध कारखाना में सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन 

Ordnance Factory Assistant & Others Recruitment 2024: अगर आप आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती होना चाहते हैं। तो आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से असिस्टेंट समेत अन्य 86 पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Ordnance Factory Assistant & Others Recruitment 2024 के तहत निकले गए असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया से लेकर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे डिटेल्स में दी है। ताकि आप सभी आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सके।  

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024: आयुध कारखाना में सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन
Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024

Ordnance Factory, Medak Jr Manager, Assistant & Other Recruitment 2024 – Apply For 86 Posts  |  इसके अलावा इन सभी पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता से लेकर आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे करने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Last Date

असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) को तरफ से असिस्टेंट समेत अन्य 86 पदों को भरने के लिए 09 नवंबर 2024 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।

इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया 09 नवंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गयी हैं।

सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन के माध्यम से 30 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से जारी हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और उसी के आधार पर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Post Details 

आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से निकले गए असिस्टेंट समेत अन्य 86 पदों पर का पूरा विवरण हमने नीचे टेबल में दिया हुआ है। ताकि इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को पता लग सके की किन-किन पदों पर कितनी-कितनी भर्तीयां निकली है और क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी हैं।

Post Name Total Qualification
Junior Manager (Contract) (Mechanical) 09 Degree (Relevant Engg)
Junior Manager (Contract) (Production) 06
Junior Manager (Contract) (Quality) 01 Degree (Relevant Engg) with ME/M.Tech (Quality Engg)
Junior Manager (Contract) (Integrated Material Management) 05 Degree (Engg) with MBA/ PG Diploma/ Degree (Materials Management/Supply Chain Management)
Junior Manager (Contract) (Electrical) 05 Degree (Relevant Engg)
Junior Manager (Contract) (Business analytics) 03 Degree (Relevant Engg), PG (Relevant Discipline)
Diploma Technician (Contract) (Mechanical) 05 Diploma (Relevant Engg)
Diploma Technician (Contract) (Metallurgy) 05 Diploma (Metallurgy Engg)/ B.Sc (Chemistry)
Diploma Technician (Contract) (Electrical) 02 Diploma (Relevant Engg)
Diploma Technician (Contract) (Tool design) 02
Diploma Technician (Contract) (Design) 02 Diploma (Relevant Engg) with PG Diploma (Industrial Design (CAD))
Diploma Technician (Contract) (Quality & Inspection) 01 Diploma (Relevant Engg)/ B.Sc (Chemistry)
Assistant (Contract) (HR) 01 Diploma (Relevant Discipline), Degree
Assistant (Contract) (Stores) 06
Assistant (Contract) (Secretarial) 01
Junior Assistant (Contract) 03 HSC with Typing Certificate/ Diploma (Commercial & Computer Practices)

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Age Limit 

असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थीयों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से आयु सीमा की गणना 09 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

आयु सीमा की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से जारी हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Education Qualification 

अगर हम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से निकले गए असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है, जिसके तहत आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के पास प्रदेश के किसी भी मानूनटा प्राप्त संस्थान से पद से संबधित डिग्री एंड डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी आयुध निर्माणी मेडक (OFMK) की तरफ से जारी हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और Assistant Vacancy 2024 के लिए अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Application Fees 

सामान्य और ओबीसी वर्ग श्रेणी से आने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 300/- रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जबकि एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य दिव्यांग वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और यूपीआई इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Important Documents 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पद से संबधित डिग्री एवं डिप्लोमा 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 Apply Process 

आवेदन प्रकिया ऑफलाइन मोड़ पर रहेगी, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को सबसे पहले Ordnance Factory, Medak (OFMK) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और Ordnance Factory Assistant & Others Recruitment 2024 से संबंधित आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।  

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबंधित अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके एक सफेद लिफाफे में भरकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से नोटिफिकेशन पर दिये गये पते पर 30 नवंबर 2024 तक भेज देना है।

Postal Address – The Deputy General Manager/HR, Ordnance Factory Medak, Yeddumailaram, Dist: Sangareddy, Telangana – 502205

नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले आप नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

Ordnance Factory Assistant Vacancy 2024 महत्त्वपूर्ण लिंक

महत्वपूर्ण नोट – अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job  sarkari Bharti 2024  Sarkari Job 2024   Govt Job Alert 2024  Sarkari Bharti   Result 2024

All India Job   Apprentice Bharti 2024  Bharti   Bank Clerk Vacancy 2024  Bank Jobs 2024  Post Office Bharti 2024  Clerk Jobs 2024  MTS  UPSC  SSC  All Govt Jobs Here  

इत्यादि की अपडेट चाहिए तो आप हमारा  Whattsap Group  और  Telegram Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment