वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उम्मीदवारों के लिए आशा भरी खबर सामने निकल कर आ रही है क्योंकि ऐसी जानकारी निकाल कर आई है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ एजुकेशन के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
यूपीटीईटी का आयोजन उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ एजुकेशन के द्वारा किया जाएगा। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 वर्ष पहले किया गया था और तब से अभी तक आयोजन नहीं किया गया है जिसके कॉल स्वरूप अनेक उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा का इंतजार है।
जो भी उम्मीदवार यूपीटेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं उनकी जानकारी हेतु बता दें कि जब कभी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसके पहले संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा संबंधित सभी जानकारी को बताया जाएगा।
UP TET Notification
यूपीटीईटी नोटिफिकेशन को लेकर वर्तमान समय तक नई शिक्षा सेवा चयन आयोग की द्वारा किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है बता पाना अभी संभव नहीं है कि आखिर कब तक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
हालांकि यह सुनिश्चित है कि नई शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और हाईकोर्ट के द्वारा भी ऐसा आदेश दिया गया है कि यूपीटीईटी का आयोजन 2 महीने के भीतर किया जाए।
यूपी टीईटी परीक्षा क्या है
उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत किसी भी व्यक्तियों को शिक्षक बनने हेतु यूपीटीईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है और यूपीटेट परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर का आयोजन किया जाता है। जो भी उम्र कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढाना चाहते हैं उनके लिए पेपर एक का आयोजन किया जाता है इसके अलावा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए दूसरे पेपर का आयोजन होता है।
आप सभी को बता दें कि 2018 में उत्तर प्रदेश में 68500 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था जिसके अंतर्गत केवल 4000 से अधिक उम्मीदवारों को ही चयनित किया गया था और इसमें 27000 से भी अधिक सीटें रिक्त बची हुई थी।
हालांकि उच्च न्यायालय के द्वारा एक ऐसा आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द लगभग 2 महीने के भीतर ही रिक्त पड़े हुए पदों पर संबंधित भर्ती को आयोजित करने के लिए विज्ञापन जारी किया जाए और जल्द से जल्द रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाए।
यूपी टीईटी नोटिफिकेशन
उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि इस भर्ती से सभी डीएलएड अभ्यर्थियों को शामिल किया जाए। आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 27713 पदों पर किया जा सकता है परंतु अभी परीक्षा आयोजन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
यूपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
- यूपीटेट के अंतर्गत आवेदन पूरा करने के लिए आप सभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको इसकी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक चेक करनाहोगा।
- अब आप यदि पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको न्यू रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म को ओपन करें और आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- अब आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- इस तरह आसानी से आपका यूपीटीईटी का आवेदन पूरा हो जाएगा।
FAQs
मैं यूपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूँ?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
टीईटी के पहले पेपर में सफल होने पर क्या होगा?
पहले पेपर में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए योग्य माना जाता है।
टीईटी का अर्थ क्या है?
टीईटी का अर्थ “टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट” होता है जिसका हिंदी अनुवाद शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है।