आ गई बड़ी खुशखबरी, यहाँ देखें नया DA चार्ट

Photo of author

केंद्र सरकार के द्वारा देश की जनता को आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अनेक विभाग संचालित किए जा रहे हैं और इन्हीं विभागों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए अनेक कर्मचारी की भी जरूरत होती है और हमारे देश में इन्हीं अलग-अलग विभागों में लगभग 40 लाख से भी अधिक कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे है।

केंद्र सरकार के द्वारा देश की जनता को आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अनेक विभाग संचालित किए जा रहे हैं सरकार के द्वारा समय-समय पर सरकारी कर्मचारियों के 1 वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।

इस वर्ष भी ऐसी आशा जताई जा रही है की सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते के संशोधन की घोषणा भारत सरकार के द्वारा की जा सकती है। यदि आप भी महंगाई भत्ते से जुड़ी हुई जानकारियां प्राप्त करना चाह रहे है तो आप सही जगह आए हैं और इस लेख में आपको महंगाई भत्ते से जुड़ी जानकारी प्राप्त होने वाली है।

DA Rates Table

केंद्र सरकार देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एवं पेंशन भोगियों के लिए भक्ति में संशोधन को लेकर विचार कर रही है और सभी कर्मचारियों को ऐसा अनुमान है कि सरकार के द्वारा जल्द ही कर्मचारियों के हित में फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में संशोधन हो जाने की बाद में कर्मचारियों के वेतन में 20000 से भी ज्यादा की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

आप सभी को बताते चलें कि महंगाई भत्ते में संशोधन को लेकर देश के अंतर्गत 40 लाख से भी अधिक कर्मचारी एवं 30 लाख से भी अधिक पेंशनधारी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी तक महंगाई भत्ते में संशोधन की घोषणा नहीं की गई है। महंगाई भत्ते की जानकारी के लिए आपको डीए टेबल 2024 के बारे में जानकारी भी होना चाहिए।

डीए रेट्स टेबल जानकारियां

केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाला महंगाई भत्ता सन 2021 में यह सिर्फ 28% था इसके बाद सरकार के द्वारा जुलाई सन 2021 में ही यह 28 से 31% कर दिया गया था। फिर सरकारी कर्मचारियों के द्वारा महंगाई भत्ते बढ़ाने की मांग के कारण भारतीय सरकार के द्वारा सन 2022 में महंगाई भत्ता पहले 34% और फिर उसके बाद जुलाई 2022 में 38% कर दिया गया था।

इसी तरह कई बार हुई वृद्धि के कारण अभी महंगाई भत्ता 46% है परंतु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में संशोधन करके इसे 51% किया जा सकता है।

महंगाई भत्ते के प्रकार

यहां हम आपको भारत सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्तों के बारे में बता रहे हैं यह भत्ते अनेक प्रकार के हैं जिसके अंतर्गत महंगाई भत्ता के साथ साथ अंतरिम भत्ता, ओवरटाइम भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, वर्दी भत्ता ,बाल शिक्षा भत्ता, शहरी प्रतिपूरक भत्ता, परियोजना भत्ता, परिवहन भत्ता, हेल्पर भत्ता, छात्रावास व्यय भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मनोरंजन भत्ता जैसे अनेक भत्ते शामिल है जो सरकारी कर्मचारियों को प्राप्त होते हैं।

कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

अलग-अलग विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को भारत सरकार के द्वारा जो निर्धारित वेतन प्रदान किया जाता है वह उनके पद के आधार पर प्रदान किया जाता है हालांकि कुछ पद के लिए कम वेतन होने के कारण देश की सरकार से कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि के अलावा भत्ता देने की मांग की थी।

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की इस मांग को स्वीकृति नहीं दी थी जिसके कारण कर्मचारियों के द्वारा भत्ता बढ़ाने हेतु धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

महंगाई भत्ता की जानकारी

सरकारी कर्मचारियों को सरकार के द्वारा दो प्रकार के भत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसके अंतर्गत कर योग्य भत्ते और गैर कर योग्य भत्ते शामिल होते है। आपको बता दे की जो महंगाई भत्ता होता है वह कर योग्य भत्ते के अंतर्गत शामिल होता है और इसीलिए भारत सरकार समय-समय पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान करती है और प्रतिवर्ष सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है।

सरकार के द्वारा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता इसलिए प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें महंगाई से संबंधित कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। महंगाई भत्ता प्राप्त होने के कारण कर्मचारियों को महंगाई की मार नहीं सहनी पड़ती है। भारत सरकार लगभग हर 6 माह के अंतराल पर महंगाई भत्ता की गणना करती है।

अभी तक भारत सरकार के द्वारा कर्मचारियों को 46% की दर के हिसाब से ही महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा था परंतु महंगाई भत्ता संशोधन हो जाने के बाद में इसमें वृद्धि हो जाएगी और कर्मचारियों को पहले की अपेक्षा अधिक वेतन प्राप्त होने लगेगा।