ITBP Telecom 526 Vacancy: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने एसआई, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो निर्धारित पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाने।
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के कुल 526 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को टेंपरेरी आधार पर भरा जायेगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म 14 दिसंबर 2024 तक भर सकते है।
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स भर्ती 2024:
सब इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन):
- पुरुष-78
- महिला-14
हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन):
- पुरुष-325
- महिला-58
कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन):
- पुरुष-44
- महिला-07
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स आयु सीमा:
सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल के लिए 18 से 25 वर्ष एवं कांस्टेबल के लिए 18 से 23 वर्ष तय है. आयु की गणना 14 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
आप कर सकते हैं आवेदन:
सब इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं.
कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन एवं इंस्ट्रूमेंटेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई करनेवाले युवा भी आवेदन के पात्र हैं.
हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से बारहवीं पास करने वाले या दसवीं पास होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर में आईटीआई की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं.
कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए मैट्रिकुलेशन करने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
वेतनमान:
सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह, हेड कांस्टेबल को पे लेवल-4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह और कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स आवेदन शुल्क:
सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पद के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में:
उम्मीदवारों को पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) क्वालीफाई करना होगा. इन परीक्षणों में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमे उम्मीदवारों को पेपर-1 और पेपर-2 हल करना होगा. परीक्षा का पैटर्न एवं सिलेबस जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
Important Links:
Notification PDF: Download
Application Form: Click Here
Latest Govt Jobs: यहाँ से देखें