इस दिन खाते में आएंगे 1250 रुपए, 18वी क़िस्त तिथि जारी

Photo of author

सरकार के द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को विकास की ओर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं और इन्हीं प्रयासों में से एक “लाडली बहना योजना” है। जो राज्य की महिलाओं के आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी।

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना के माध्यम से निर्धारित समय अंतराल के बाद में राज्य की लाभार्थी महिलाओं को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है जो लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में आसानी से पहुंच जाता है और उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

आज मध्य प्रदेश की महिलाओं का विकास हुआ है तो यह केवल लाडली बहना योजना के आने के कारण ही संभव हो पाया है क्योंकि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को समय-समय पर आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है जो उनके सुखद जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Ladli Behna Yojana 18th Installment

वर्तमान में समय तक मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहन योजना के माध्यम से राज्य की पंजीकृत लाभार्थी महिलाओं को 17 क़िस्त प्राप्त हो चुकी है एवं अब सभी लाभार्थी महिलाओं को आगामी 18वीं किस्त जारी होने का इंतजार है और हम इसके बारे में आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं।

यदि आप भी आगामी 18वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रही है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह 18वीं किस्त कब तक जारी की जाएगी एवं फिर आप इसे कैसे चेक कर पाएंगी और यह सभी जानकारी हेतु आप आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहें।

Ladli Behna Yojana 18th Kist Overview

योजना का नाम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
संचालक मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
राज्य मध्यप्रदेश
शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
सहायता राशि 1250 रुपए
कुल प्राप्त क़िस्त 17 किस्तें
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

लाडली बहना योजना 18वी क़िस्त

मध्य प्रदेश सरकार किसी भी त्यौहार आने से संबंधित किस्तों को निर्धारित समय के पहले जारी कर देती है परंतु वर्तमान समय में अभी मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी 18वीं किस्त से संबंधित कोई भी निर्धारित तिथि नहीं बताई है और इसकी कोई घोषणा भी नहीं की है इसलिए अब ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की सभी लाभार्थी महिलाओं को आगामी 18वीं किस्त 10 नवंबर 2024 को ही प्राप्त होगी।

लाडली बहना योजना 18वीं किस्त से प्राप्त धनराशि

अगर हम आगामी समय में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली लाडली बहन योजना 18वीं किस्त से प्राप्त धनराशि की बात करें तो इस 18वीं किस्त में लाभार्थी महिलाओं को निर्धारित 1250 रुपए की धनराशि ही प्राप्त होने वाली है।

राज्य सरकार ने किस्त राशि में वृद्धि करने को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है इसलिए लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए ही ट्रांसफर होने वाले हैं।

लाडली बहना योजना क़िस्त के लाभ

  • सभी लाभार्थी महिलाओं को आगामी किस्त का लाभ प्राप्त होगा।
  • प्राप्त किस्त की सहायता से दीपावली का त्योहार आसानी से मनाया जा सकेगा।
  • सभी लाभार्थियों को आगामी किस्त के रूप में 1250 रुपए प्राप्त होंगे।
  • 18वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के बाद महिलाओं का दैनिक खर्च आसानी से निकल सकेगा।

लाडली बहना योजना की जानकारी

जब से राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना को चलाया जा रहा है तब से राज्य की लाभार्थी महिलाओं की जीवन शैली में काफी परिवर्तन आया है और उनकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा में काफी बेहतर हुई है एवं अब मध्य प्रदेश की गरीब पात्र लाभार्थी महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी है।

इसके अलावा हम इसे साधारण तौर पर भी कह सकते हैं कि इस योजना से राज्य की गरीब महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है और उनका आर्थिक विकास हुआ है।

लाडली बहना योजना 18वी क़िस्त कई चेक करे?

  • आगामी किस्त चेक करने के लिए आप सर्वप्रथम https://cmladlibahna.mp.gov.in
    पर विजिट करें।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज में जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें पंजीकरण संख्या को दर्ज कर समग्र आईडी दर्ज कर दें।
  • अब आप दिखाई दे रहे हैं कैप्चा कोड को दर्ज करें और उसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगी।
  • इसके बाद प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिककरें।
  • अब आपको सर्च बटन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब लाडली बहना योजना 18वीं किस्त का विवरण आपके सामने आ जाएगा।
  • इसके बाद आप विवरण को चेक करते हुए किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

FAQs

लाडली बहना योजना का स्टेटस कैसे देखें?

सभी लाभार्थी महिलाएं क़िस्त की स्तिथि को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकती है।

लाड़ली बहना योजना 18वी क़िस्त के कितने पैसे आएंगे?

18वी क़िस्त के रूप में राज्य की सभी पत्र महिलाओं के खाते में रुपए की राशि भेजे जाएगी।

लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूचि कहा देखें?

लाभार्थी सूचि इस योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर अंतिम सूचि के विकल्प पर जाकर देख सकते है।