इस भर्ती में अयोग्य विशेषज्ञों को बाहर करने को गरजे अभ्यर्थी

Photo of author

अयोग्य विशेषज्ञों को बाहर करने को गरजे अभ्यर्थी

प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह अयोग्य विषय विशेषज्ञों को बाहर करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को अशोक नगर स्थित उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित करने की भी मांग की।
प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। कहा कि विज्ञापन संख्या 47 में हिन्दी विषय में 17 प्रश्न, शिक्षाशास्त्रत्त् में 11 प्रश्न, रक्षा अध्ययन में 8 प्रश्न डिलीट किए गए थे। इसी तरह विज्ञापन संख्या 50 में गणित में 19 प्रश्न, संस्कृत में सात प्रश्न, अर्थशास्त्रत्त् में 5 प्रश्न, राजनीति विज्ञान में 5 प्रश्न डिलीट किए गए। इसी के साथ विज्ञापन संख्या 49 के तहत प्राचार्य भर्ती में प्रश्न डिलीट किए गए थे। यह एक गंभीर विषय है। इसी मुद्दे पर लोक सेवा आयोग ने 80 विषय विशेषज्ञों को अपने पैनल से बाहर कर दिया। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि आयोग ऐसे अयोग्य विषय विशेषज्ञों को बाहर करने के साथ-साथ नए और योग्य विषय विशेषज्ञों को जोड़ने के साथ उनकी जवाबदेही तय करे।