उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2024, सरकार देगी 15,000 रुपये, आवेदन फ़ॉर्म शुरू

Photo of author

Uttar Matric Scholarship: राजस्थान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

Uttar Matric Scholarship
Uttar Matric Scholarship

राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक के छात्रवृत्ति योजना के तहत सत्र 2024-25 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित कर दिए गए हैं पूर्व में संस्थाओं हेतु कोर्स मैपिंग मान्यता एवं पाठ्यक्रम बार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन हेतु 20 तारीख निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर कर दी गई है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Overview:

योजना राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कालरशिप योजना–2024
सरकार राजस्थान सरकार (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग)
लाभार्थी विद्यार्थी
श्रेणी स्कॉलरशिप
Article सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024:

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वर्तमान उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि राजस्थान के वे मूल निवासी जो अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना ( पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु आदि वर्ग में आते है उन्हें मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

राजस्थान की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय , राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनत विद्यार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी अंतिम तिथि 31अक्टूबर 2024 हैं।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना का उद्देश्य:

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोसाहित करना है इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है फीस देने में असमर्थ परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम हो उन्हें शिक्षा से वंचित न रखने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना कौन आवेदन कर सकता है:

  • राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी।
  • निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी।
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिले के जिलाधिकारी न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

Documents required:

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व इन दस्तावेजों को स्कैन करवाकर रख लें।

  • जाति प्रमाण – पत्र
  • आवेदक की फोटो
  • आय प्रमाण – पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण – पत्र
  • 10 वीं कक्षा का प्रमाण – पत्र
  • बी.पी.एल. प्रमाण – पत्र
  • फीस की मूल रसीद
  • बैंक खाता के कॉपी
  • निशक्तता प्रमाण – पत्र आदि ।

Income Certificate:

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत इनकम सर्टिफिकेट में Scheduled Caste and Scheduled Tribes के लिए ₹ 2 लाख, Other Backward Classes के लिए 1.5 लाख और Economically Backward Classes ले लिए 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

Rajasthan Uttar Matric Scholarship ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:

  • Step-1. सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
  • Step-2. साइट पर जाने के बाद आप Register or Log in क्लिक करना है ।
  • Step-3. राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के फार्म में मांगी गई उचित जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे। 
  • Step-4. आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लीक कर दे।
  • Step-5. अंत मे इसका प्रिंट आउट निकाल लें और अपने पास संभाल कर रखें।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर या दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते।

Important links:

FAQ’s:

Uttar Matric Scholarship आवेदन कैसे करें?

राजस्थान उत्तर मेट्रिक्स छात्रवर्ती योजना के लिए आवेदन आप आर्टिकल में दिए प्रोसेस को फॉलो करते हुए कर सकते है।

उत्तर मेट्रिक्स छात्रवर्ती योजना आधिकारिक वेबसाईट?

राजस्थान उत्तर मेट्रिक्स छात्रवर्ती योजना आधिकारिक वेबसाईट sje.rajasthan.gov.in है