एनसीईआरटी की पुस्तकें बेचने के निर्देश

Photo of author

लखनऊ, डीआईओएस ने लखनऊ के थोक एवं फुटकर पुस्तक विक्रेताओं को यूपी बोर्ड द्वारा अधिकृत एनसीईआरटी की किताबें बेचने के निर्देश दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिन प्रकाशकों के नाम तय किये हैं, पुस्तक विक्रेता वहीं किताबें रखें और कक्षा नौ से 12 तक बच्चों को बेचें।

दूसरे प्रकाशकों की पुस्तकें बेचते हुए पाए जाने पर पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ परिषद विधिक कार्रवाई करेगा। अधिकृत पुस्तकें अन्य से बहुत सस्ती डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को जारी आदेश में कहा कि पुस्तक विक्रेताओं को परिषद द्वारा अधिकृत एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं। मुनाफे की वजह से पुस्तक विक्रेता इन पुस्तकों को नहीं बेच रहे हैं। निजी प्रकाशकों की पुस्तकें दो गुने से अधिक महंगी हैं।