एमडीएम को लेकर लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को नोटिस

Photo of author
 

बलिया। शिक्षा क्षेत्र सोहांव के गांव नसीरपुर मु. टुटुवारी गांव के प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम के लिए बाथरूम से पानी ले जाने का वीडियो ग्रामीणों ने दो दिनों वायरल किया। ग्रामीणों का आरोप था कि कई दिनों से यह कार्य चल रहा है लेकिन प्रधानाध्यापक की ओर से हैंडपंप ठीक नहीं कराया जा रहा है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सोहाव ने संबंधित प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अब प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है।

चार दिनों पहले सोहांव ब्लॉक के नसीरपुर मु. वारी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर रसोइया के पानी ले जाते समय ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और इसे दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बाथरूम को पाइप से पानी ले जाकर एमडीएम बनाने का काम किया जा रहा है। हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन राम ने बताया कि जिस दिन की घटना है उस दिन में विद्यालय में नहीं था। विद्यालय का सरकारी नल खराब हो गया था। अब उसे ठीक करा लिया गया है। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया था कि इस बाबत मोहांव के खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। सोहांव के खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है।