बांदा जनपद के शहरी क्षेत्रों में 150 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में संचालित हैं। खुद के भवन न होने से विभाग को प्रति माह करीब छह लाख रुपये किराया देना पड़ रहा है। इनमें 99 भवन बेहद जर्जर है।
जिले में 1705 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें सिर्फ 279 के पास खुद का भवन है किराये के भवन में चलने वाले ज्यादातर केंद्र शहर के हैं। शेष आगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन, परिषदीय विद्यालयों में चल रहे है।