कोरोना के बाद 60 स्कूली बच्चों में बढ़ा गुस्सा

Photo of author
 
● रिंकू झा
पटना। कोरोना के बाद 60 फीसदी स्कूली बच्चों में गुस्सा और चिड़िचड़ापन बढ़ा है। वे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगे हैं। कक्षा में आपस में झगड़ने लगे हैं। शिक्षकों के कहने पर भी गलती स्वीकार नहीं करते। ये बातें पटना जिले के 120 निजी स्कूलों के एक लाख बच्चों पर हुए अध्ययन में सामने आई है।

इस वर्ष फरवरी से जुलाई तक यह अध्ययन कक्षा आठ से 12 तक के बच्चों पर किया गया। सीबीएसई के सिटी को-आर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में आए दिन अभिभावकों द्वारा बच्चों के स्वभाव में परिवर्तन और पढ़ाई में ध्यान नहीं लगाने की शिकायत की जा रही थी। बच्चों के माता-पिता बार-बार कोरोना के बाद इस प्रकार के बदलाव की बात कह रहे थे।