घर बैठे बनाये नया राशन कार्ड, सभी राज्यों से आवेदन करें

Photo of author

अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आपने अभी तक राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब आप ऐसा ऑनलाइन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड को बनवाने के लिए सभी इच्छुक नागरिक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

तो राशन कार्ड जैसा महत्वपूर्ण दस्तावेज अगर आपको बनवाना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन अपना पंजीकरण पूरा करना होता है। आप अपना राशन कार्ड बनवाकर सरकार से बहुत ही सस्ते दामों पर राशन ले सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारी कल्याणकारी और सरकारी योजनाओं का फायदा भी राशन कार्ड धारक को मिलता है।

तो यदि आप अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करते हैं। इसके साथ में हम आपको राशन कार्ड बनवाने से संबंधित अन्य जानकारी भी देंगे।

Ration Card Apply Online

राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो देशभर के निवासियों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन राशन कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा गरीब लोगों को होता है। बताते चलें कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड होता है इन्हें सरकार बेहद सस्ते दामों में कई प्रकार का राशन उपलब्ध कराती है।

इस प्रकार से राशन कार्ड बनवाने के पश्चात जो जरूरतमंद नागरिक हैं इन्हें सरकार बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ देने में वरीयता देती है। जितने भी गरीब नागरिक हैं इन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में कई तरह की कोशिश लगातार की जा रही हैं।

राशन कार्ड के लिए पात्रता

अगर आप अपना राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे पहले आपको अनिवार्य तौर पर अपनी पात्रता को चेक करना होगा जोकि कुछ इस प्रकार से है :-

  • राशन कार्ड पंजीकरण हेतु अनिवार्य है कि व्यक्ति भारत का रहने वाला स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • राशन कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए यह भी जरूरी है कि आवेदन देने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता ने पहले कोई भी राशन कार्ड ना बनवाया हो और ना ही किसी अन्य राशन कार्ड में व्यक्ति का नाम होना चाहिए।
  • राशन कार्ड में शामिल किए जाने वाले परिवार के बाकी सदस्यों का नाम भी किसी और राशन कार्ड में लिखा हुआ नहीं होना चाहिए।
  • घर का कोई भी सदस्य या फिर मुखिया किसी भी सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के पास कोई भी चार पहिए वाला वाहन नहीं होना चाहिए।

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन

राशन कार्ड को बनवाना अब बिल्कुल भी कठिन नहीं रहा है क्योंकि इसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। अब वह समय नहीं रहा जब आपको अपना राशन कार्ड बनवाने हेतु लंबी-लंबी लाइनों में और भीड़ भाड़ में खड़ा होना पड़ता था।

बल्कि अब आप कुछ ही मिनट में अपने राशन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके पास राशन कार्ड होगा तो ऐसे में आपको सरकार की तरफ से खाद्य सामग्री मुफ्त में या फिर सस्ते दामों में मिलेगी। इसके अलावा और भी कई तरह के फायदे एक राशन कार्ड धारक को मिलते हैं।

इसलिए यदि आप अपने राशन कार्ड के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य अथवा शहर की संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होता है। आपके द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के पश्चात फिर कुछ दिनों में आपको राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाता है।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो भी व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आवेदन देते समय सभी उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिएं :-

  • आधार कार्ड
  • घर के सब सदस्यों का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड में सम्मिलित किए जाने वाले घर के सारे सदस्यों का सामूहिक फोटो
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र।

राशन कार्ड के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको हम नीचे पूरी प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं जिसका पालन करते हुए आपको अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है :-

  • राशन कार्ड पंजीकरण की प्रक्रिया हेतु सबसे पहले आप अपने राज्य अथवा शहर के राशन विभाग की वेबसाइट पर चले जाइए।
  • यहां अब आप होम पेज पर जाकर राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन वाला लिंक ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • फिर आपको एक दूसरे पेज पर भेजा जाएगा जहां पर आप सभी निर्देशों का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लीजिए।
  • इस तरह से आप अब राशन विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर लीजिए।
  • यहां अब आपके सामने राशन कार्ड बनवाने का एक ऑनलाइन आवेदन फार्म आएगा आप इसको ठीक से भर दीजिए।
  • फिर आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाएं आप इन सबको भी अपलोड कर दीजिए।
  • सबसे अंत में आप अपना राशन कार्ड का आवेदन पत्र जमा कर दीजिए और जो रेफरेंस नंबर आपको मिलेगा आप इसे संभाल कर रख लीजिए।

FAQs

मैं अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकता हूं?

इसके लिए आपको अपने शहर अथवा राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन देना होता है।

राशन कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए क्यों जरूरी है?

राशन कार्ड इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से गरीब नागरिक बहुत ही कम पैसों में खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल तक जरूर होनी चाहिए।