चेतावनी: दोबारा गायब मिले शिक्षामित्र तो समाप्त होगी संविदा

Photo of author
मैनपुरी खंड शिक्षाधिकारी घिरोर सुमित कुमार सिंह ने घिरोर विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में आधा दर्जन से अधिक शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का मानदेय काटने और पुन: निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर संविदा समाप्त करने की संतुति की है। दीक्षा एप का प्रयोग शिक्षकों द्वारा नहीं किया जा रहा। शिक्षक डायरी भी नहीं बनाई जा रही।

मंगलवार को सुबह 8:30 बजे बीईओ सुमित कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बड़ाहार का निरीक्षण किया। जिसमें शिक्षामित्र प्रीती, आराधना अनुपस्थित पायी गईं। प्राथमिक विद्यालय कंजाहार में शिक्षामित्र गौरी, सुमन अनुपस्थित मिलीं। कल्होर पुवां पाठशाला में शिक्षामित्र सुभाषचंद्र, सरिता देवी अनुपस्थित पायी गईं। प्राथमिक विद्यालय धीप में शिक्षामित्र ब्रजेश कुमार, कंपोजिट विद्यालय चापरी में अनुदेशक प्रियंका अनुपस्थित मिलीं। बीईओ द्वारा अनुपस्थित पाए गए शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय काटने तथा पुन: निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर संविदा समाप्ति की कठोर चेतावनी की संस्तुति की गई है।