वर्तमान समय में अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नोटिस बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में लैपटॉप को वितरण कर रही है।
अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई है तो आप ऐसे ही किसी जानकारी पर विश्वास ना करें जब तक आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी ना हो। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के नाम से एक खबर चलाई जा रही है।
सोशल मीडिया पर इन दोनों एक नोटिस वायरल है जिसके अंतर्गत दावा किया जा रहा है कि छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2023 में भारत सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार फ्री लैपटॉप वितरण योजना लाई थी।
One Student One Laptop Yojana
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार एवं अनेक राज्य सरकार के द्वारा देश के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की और लगभग सभी वर्गों के विद्यार्थियों के हित को देखते हुए अनेक प्रकार की योजनाओं को चलाया जा रहा है और इनका उद्देश्य विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करना है।
चूंकि सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की सरकारी योजनाएं तो चलाई जा रही है परंतु फिलहाल में सोशल मीडिया पर एक नोटिस को तेजी से वायरल किया जा रहा है और वायरल दावा क्या सच है या फिर ठगी और यह जानने के लिए आप आर्टिकल पूरा पढ़े जिससे आपको इस वायरस दावे की सच्चाई ज्ञात हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस
आप सभी को बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जो नोटिस वायरल हो रहा है उस नोटिस को राजधानी दिल्ली से 20 फरवरी 2023 को जारी किया गया था और इस वायरल हो रहे नोटिस में ऐसा लिखित रूप में बताया गया था कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना 202324 के अंतर्गत इसे लॉन्च किया है।
वायरल नोटिस में बताया गया था कि भारत के सभी राज्यों की योग्य विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जिसमें उन्होंने संबंधित लिंक भी www.pmflsgovt.in उपलब्ध कराई थी जिसमें उन्होंने भारत सरकार की स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मुहर को भी लगाया था।
वायरल दावे का सच
फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत वायरल हो रहे दावे की पूरी सच्चाई को पीआईबी ने चेक किया है और उन्होंने बताया है कि यह किया गया दवा पूर्ण रूप से फर्जी है और गलत है इसके अलावा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नोटिस की फोटो कुछ साझा किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने दर्शाया है कि जो सोशल मीडिया पर नोटिस को सजा किया जा रहा है वह दावा पूर्ण रूप से गलत है।
पीआईबी के द्वारा जारी किए गए पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा है कि भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना 2023 के तहत युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान कर रही है यह नोटिस पूर्ण रूप से फर्जी है और ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी योजना भारत सरकार के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित नहीं की जा रही है।
विद्यार्थियों को सलाह
सभी विद्यार्थियों को ऐसी सलाह दी जा रही है कि वह ऐसी किसी भी प्रकार की अनजान लिंक या फिर किसी भी खबर पर पूर्ण रूप से विश्वास ना करें जब तक आपको उसकी कोई भी पुख्ता जानकारी न हो।
ऐसी किसी भी प्रकार की पोस्ट को शेयर न करें जिसका ज्ञान आपको न हो और आप इन अनजान लिंको से बचे ताकि आप फर्जीवाणी जैसी घटनाओं से भी बच सके।