जानिए कौन सा बैंक दे रहा है FD पर 9.10% ब्याज और क्या नियम है लागू, देखें

Photo of author

Highest Interest FD Bank 2024: यदि आप Fixed deposit पर एक अच्छे रिटर्न की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए है दर असल इस लेख में हम एफडी की एक ऐसी ब्याज दर कर बारे में बताने जा रहे है जिसकी उम्मीद वर्तमान समय में हजारों लोग लगाए बैठे है। स्कीम से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।

Highest Interest FD Bank 2024
Highest Interest FD Bank 2024

आपको बता दे की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर में इजाफा कर दिया है, अगर आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी करवाते है तो आपको अलग-अलग टाइम पीरियड के हिसाब से 4.5% से 9.10% तक का ब्याज मिलेगा, इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ नीचे दी जा रही है।

Highest Interest FD Bank 2024:

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वर्तमान में एफडी पर Highest ब्याज दर के चलते काफी पॉपुलर है इस बैंक में आप 7 दिन से 10 साल तक की मेच्योरिटी पीरियड वाली fixed deposit का चयन कर सकते है।

इस टाइम पीरियड में वरिष्ठ नागरिकों को 4.5% से 9.10% तक ब्याज देय है तो वहीं सामान्य नागरिकों को 4% से 8.60% तक का ब्याज दिया जा रहा है.

Suryoday Small Finance Bank Fixed Deposit 2024:

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को 2 से 3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 9.10% ब्याज की पेशकश की जा रही है. हालांकि, सामान्य ग्राहकों को इस अवधि के लिए 8.5% ब्याज ही मिलेगा। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 15 महीने से 2 साल तक की अवधि के लिए एफडी करता है तो उन्हें बैंक की तरफ से 9% ब्याज दिया जाएगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक देश में तेजी से बढ़ता बैंक है जो उच्च ब्याज दर के चलते ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करत है।

क्या है फ़िक्सड डिपॉजिट की शर्ते:

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा FD पर पेश की जाने वाली ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं, अगर आप 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा, आपको बता दें कि यह ब्याज दरें 7 अगस्त से लागू हो चुकी हैं।

अगर आप भी एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2 से 3 साल की एफडी करा सकते हैं और आपको 9.10% का ब्याज मिलेगा, इससे अधिक की अवधि पर ब्याज दर कम है।

ऐसे में आप कोशिश करें कि 3 साल की अवधि के बाद उसे निकाल लें और फिर से उसे 3 साल के लिए एफडी करवा सकते है।

अगर उस वक्त भी ऐसी ब्याज दरें मिल रही हों. वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं तो आप अपने 65 साल से अधिक उम्र के माता-पिता के नाम पर एफडी करा सकते हैं, जिससे आपको तगड़ा ब्याज मिलेगा..

Suryoday Small Finance Bank Fixed Deposit Interest Rate:

बैंक द्वारा निम्नलिखित ब्याज दरें पेश की जा रही है:-

  • 7-14 दिन की एफडी पर- 4.5% ब्याज
  • 15-45 दिन की एफडी पर – 4.75% ब्याज
  • 46-90 दिन की एफडी पर – 5 % ब्याज
  • 91 दिन – 6 महीने की एफडी – 5.50 % ब्याज
  • 6-9 महीने की एफडी पर – 6 % ब्याज
  • 9 महीने – 1 साल की एफडी – 6.50 % ब्याज
  • 1 साल की एफडी पर – 7.35 % ब्याज
  • 1 साल -15 महीने तक की एफडी – 8.75 % ब्याज
  • 15 महीने – 2 साल की एफडी पर – 9 % ब्याज
  • 2 -3 साल की एफडी पर – 9.10 % ब्याज
  • 3-5 साल की एफडी पर 7.25 % ब्याज
  • 5 साल की एफडी पर 8.75 % ब्याज
  • 5 -10 साल तक की एफडी पर – 7.75 % ब्याज

अपने निवेश पर बेहतर ब्याज पाने के लिए आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना होगा कि आप 2 से 3 साल की अवधि के लिए Fixed Deposit करवाए।