जाने कितने प्रतिशत और कब मिलेंगे 25000 रुपए, देखें पूरी खबर

Photo of author

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की सरकार छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना चाहती है। बताते चलें कि इसके अंतर्गत पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को बिल्कुल फ्री में लैपटॉप दिया जाता है।

तो जो मध्य प्रदेश के छात्र इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि इन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। बताते चलें कि रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक छात्र को योग्य नहीं माना गया बल्कि इसके कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसलिए आपको अपना आवेदन देने से पहले योजना की समस्त जानकारी प्राप्त करनी होती है। ‌

आज के इस आर्टिकल में हम एमपी फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी प्रत्येक जानकारी आपको देने वाले हैं। इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़कर निःशुल्क लैपटॉप प्राप्त करने से संबंधित सारा विवरण जान सकते हैं। फिर आप आसानी से अपना आवेदन पत्र जमा करके फ्री में लैपटॉप हासिल कर सकते हैं।

MP Free Laptop Yojana 2024

एमपी फ्री लैपटॉप योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा आरंभ किया गया है। बताते चलें कि मध्य प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के शिक्षा विभाग के साथ मिलकर होनहार विद्यार्थियों में निःशुल्क लैपटॉप वितरण की योजना शुरू की है।

इसके अंतर्गत केवल ऐसे विद्यार्थियों को ही फायदा दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है। तो ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं में 70% या फिर इससे भी ज्यादा अंक हासिल किए हैं तो इन्हें पुरस्कृत करने के लिए फ्री लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत इस बात की कोशिश की जा रही है कि छात्र और छात्राओं को डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने के साधन उपलब्ध कराए जाएं। ‌जैसा कि आपको पता ही होगा कि अब ऑनलाइन शिक्षा का काफी ज्यादा महत्व बढ़ गया है। ऐसे में जिन बच्चों के पास लैपटॉप नहीं है तो वे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के उद्देश्य

एमपी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से ऐसे विद्यार्थियों की मदद करना है जो होनहार हैं। जैसा कि आपको मालूम ही है कि अब ऑनलाइन शिक्षा काफी तेजी से विस्तृत हो रही है। तो ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई वे छात्र नहीं कर सकते जिनके पास लैपटॉप नहीं होता है।

इसलिए मध्य प्रदेश की सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क लैपटॉप वितरण करने की योजना बनाई है। इस प्रकार से इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी छात्र और छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ

मध्य प्रदेश में शुरू की जाने वाली फ्री लैपटॉप योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो होनहार विद्यार्थियों को प्रदान किए जाते हैं जैसे :-

  • केवल मध्य प्रदेश के रहने वाले विद्यार्थियों को ही फ्री में लैपटॉप मिलेगा।
  • मुफ्त लैपटॉप प्राप्त करके छात्र अपने घर पर बैठकर सफलता से पढ़ाई कर सकेंगे।
  • छात्र कई प्रकार के ऑनलाइन कोर्सेज का भी घर बैठकर फायदा उठा सकेंगे।
  • गरीब छात्रों का इस प्रकार से भविष्य मजबूत बनेगा और साथ में सुरक्षित भी होगा।
  • मध्य प्रदेश के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर जागरूक बनेंगे और एक सुनहरे भविष्य का निर्माण कर पाएंगे।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत निःशुल्क लैपटॉप विद्यार्थियों को तभी प्राप्त होगा जब वे निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करेंगें :-

  • आवेदन देने वाला छात्र मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र ने मध्य प्रदेश के किसी सरकारी स्कूल से शिक्षा हासिल की हो।
  • छात्र के 12वीं कक्षा में अच्छे अंक आने बेहद जरूरी है इसके अंतर्गत न्यूनतम 70% मार्क्स अवश्य होने चाहिएं।
  • विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 6 लाख रूपए से कम होनी जरूरी है।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको यहां पर मुख्य पेज पर फ्री लैपटॉप योजना वाला एक लिंक मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप आवेदन देने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको सबसे पहले अपनी पात्रता को जांचना होगा।
  • तो जब आप अपनी पात्रता जांचने वाले लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे तो आप दूसरे नए पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा के रोल नंबर को लिखना होगा और फिर गेट डिटेल्स ऑफ़ मेरीटोरियस स्टूडेंट के ऑप्शन को दबाना होगा।
  • तो इस प्रकार से आप एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं और योजना के तहत फायदा ले सकते हैं।

FAQs

एमपी फ्री लैपटॉप योजना हेतु आवेदन कहां करें?

इसके लिए आपको https://shikshaportal.mp.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन देना होता है।

क्या है एमपी फ्री लैपटॉप योजना?

यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से 12वीं कक्षा में पास होने वाले छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिया जाता है।

कोई भी नागरिक एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन दे सकता है?

जी नहीं केवल मध्य प्रदेश राज्य के विद्यार्थी ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि विद्यार्थी ने कम से कम 70% अंक हासिल किए हों।