जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम को किया प्रदर्शन

Photo of author

प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

अमरजीत सिंह, सीपी सिंह सिंगरौर, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, कमलेश यादव आदि अभ्यर्थियों का कहना था कि तत्काल संशोधित परिणाम घोषित किया जाए। रजिस्ट्रार मनोज अहिरवार ने बताया कि एनआईसी से वार्ता हुई है। सात सितंबर तक संशोधित परिणाम वेबसाइट पर अपलोड होने की संभावना है। गौरतलब है कि 15 नवंबर 2021 को घोषित परीक्षाफल निरस्त करने की अनुमति शासन से 30 अगस्त को दी ग्गई थी। तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा में फेल करने और कम नंबर मिलने की शिकायत की थी।