डीएम सर, विद्यालय में परोसा जा रहा घटिया मिड-डे-मील, पढ़ें पूरी खबर

Photo of author
 कुलपहाड़ (महोबा) तहसील कुलपहाड़ मे “आयोजित जिलास्तरीय समाधान दिवस में पहुंचे स्कूली बच्चों की समस्या का मुद्दा छाया रहा। प्राथमिक विद्यालय करवापुरा के बच्चों ने डीएम मनोज कुमार को बताया कि विद्यालय में घटिया मध्यान भोजन परोसा जा रहा है। डीएम सर आप मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराएं। अभिभावकों के साथ समाधान दिवस में पहुंचे स्कूलों बच्चों की शिकायत को गंभीरता से लेते डीएम ने जांच के आदेश दिए।

तहसील समाधान दिवस में सुबह से फरियादियों की भीड़ जुटी। गुणवत्तापूर्ण मिड-डे-मील न मिलने पर एबीएसए को फटकार लगाई। डीएम ने निर्देश दिए कि सप्ताह में अलग-अलग दिन एसडीएम
तहसीलदार, बीएसए एबीएसए व नायब तहसीलदार विद्यालय जाकर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता चेक करें अधिवक्ता जमुना प्रसाद सोनी, रामकुमार निशांत सिंह, मुन्नालाल राजपूत, सुधाकर रावत, शरद आदि ने स्टेशन मार्ग की सालों से उखड़ी
सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की रमेशचंद्र ने प्राथमिक विद्यालय काशीपुरा में शिक्षामित्र चयन का फर्जी प्रस्ताव तैयार कर नियुक्ति करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। महेंद्र ने विद्यालय की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।