डीएलएड में प्रवेश लड़खड़ा गया

Photo of author

प्रयागराज : प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) – 2022 में प्रवेश के लिए प्रशिक्षण संस्थाओं को अभ्यर्थी ढूंढे नहीं मिल रहे । प्रवेश के लिए दूसरा राउंड चलाए जाने के बाद भी कुल सीटों के सापेक्ष एक चौथाई प्रवेश भी होना मुश्किल है।

करीब तीन साल से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं आने के कारण सीटों के सापेक्ष आवेदन भी नहीं प्राप्त हुए। पहले राउंड में जिन अभ्यर्थियों ने कालेज चुने थे, उसमें भी करीब आधे ने ही प्रवेश लिए। दूसरे राउंड में करीब तीस हजार अभ्यर्थियों ने कालेज चुने, जिन्हें निर्धारित अवधि सोमवार को कालेज आवंटित किए गए। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड प्रशिक्षितों को भी अवसर दिए जाने से डीएलएड प्रशिक्षण के प्रति छात्र – छात्राओं का रुझान कम हो गया है। अब स्थिति यह है बीएड प्रशिक्षित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के साथ प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं, जबकि डीएलएड प्रशिक्षित सिर्फ प्राथमिक शिक्षक भर्ती में ही शामिल हो सकते हैं। इन अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित कर आठ सितंबर तक प्रवेश लेने का समय दिया गया है।