SPMCIL Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तलाश का रहे उम्मीदवारों का इन्तिज़ार हुआ ख़त्म। सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मींटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जो की नोट छापने वाली एक सरकारी कंपनी है। इसमें अस्सिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के विभिन्न पदों के लिए नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इक्छुक उम्मीदवार SPMCIL के ऑफिसियल वेबसाइट www.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
आवेदन करने की प्रकिया 25 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2024 शाम के 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस भर्ती की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है जैसे की कौन कौन आवेदन कर सकता है, कितना सैलरी मिलेगा, फॉर्म कहाँ से मिलेगा और कैसे भरना है तो अंत तक जरुर पढ़ें।
SPMCIL Vacancy Notification PDF
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मींटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहें हैं अगर उनकों इसका नोटिस पीडीऍफ़ चाहिए तो इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए महत्वपूर्ण लिंक्स का इस्तमाल कर सकतें हैं। चलिए अब हम जानतें हैं की किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है। निचे टेबल के माध्यम से आपको समझाया है तो जरा ध्यान से पढ़ें।
Name of the Post | Total Vacancy |
Deputy Manager (IT) Application Developer | 02 posts |
Deputy Manager (IT) Cyber Security | 01 post |
Deputy Manager (IT) Open Source Application Developer | 01 post |
Assistant Manager (F&A) | 10 posts |
Assistant Manager (HR) | 6 posts |
Assistant Manager Legal | 01 post |
Assistant Manager (IT) | 01 post |
Total Vacancy | 22 Posts |
यह भी पढ़ें:- मेडिकल यूनिवर्सिटी में Transport Attendant पद के लिए निकली नई भर्ती, 10वी पास आवेदन करें, सैलरी ₹10500 प्रति महीना
SPMCIL भर्ती सिक्षा योग्यता
Deputy Manager (IT) – Application Developer: The Candidate Must Have 1st Class Full Time B.E./B.Tech from a recognized University/Institute in Computer Science/Information Technology/Electronics & Communication Engineering discipline with a minimum 60% marks or equivalent CGPA.
Deputy Manager (IT)- Cyber Security: The Candidate Must Have 1st Class Full-Time B.E./B.Tech from a recognized University/Institute in Computer Science/Information Technology/Electronics & Communication Engineering discipline with a minimum 60% marks or equivalent CGPA.
Assistant Manager (F & A): The Candidate Must Have a Bachelor of Commerce (B.Com) degree along with CA/ICWA.
Assistant Manager (HR): The Candidate Must Have a 1st Class Full-Time Master’s Degree in Personnel Management & IR/MSW/MBA with an HR elective from a recognized University/Management Institute.
Assistant Manager (Legal): The Candidate Must Have a 1st Class degree in Law (Regular Course) from a Govt. recognized University/Institute.
SPMCIL भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा 30 से 35 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 24 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी डिटेल्स: अगर आप इन में से कोई भी पद के लिए चयनित कर लिए जातें हैं तो आपके पद के अनुसार वेतन सीमा ₹40,000 प्रति महीना से लेकर ₹1 लाख 60 हज़ार के बिच में निर्धारित किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: अगर आप जनरल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपका 600 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। वही पर अगर आप एससी / एस्टी / पीडब्लूडी केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका 200 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।
चयन प्रकिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू से माध्यम से किया जायेगा। आपको बता दें की एग्जाम की वेटेज 75% और इंटरव्यू की 25% रहेगी।
यह भी पढ़ें:- राजस्व एवं आपदा विभाग में Data Entry Operator के लिए बंपर भर्ती शुरू, 12वी पास आवेदन करें सैलरी ₹30000 महीना तक
SPMCIL भर्ती 2024 आवेदन करने का प्रकिया
चलिए अब जानतें हैं की आप इस भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। निचे हमने स्टेप बाई स्टेप समझाया है की आप इसमें आवेदन कैसे करेंगे तो ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- सबसे पहले आपको निचे आवेदन करने का लिंक दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें। क्लिक करतें ही आप सीधे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चल जायेंगे।
- अब आपको “Click Here For New Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करतें ही आपको पहले रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करना है।
- लॉगिन करतें ही आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा धायनपूर्वक फॉर्म को भरें।
- भरने के बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होगा।
- अपलोड करने के बाद आपको अपने अपने वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- और लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर के उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।
- अगर आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रहा है तो आप इसके नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को पढ़ सकतें हैं। पीडीऍफ़ का लिंक आपको निचे दिया आगे है।
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि | 25 अक्टूबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 24 नवंबर 2024 |
आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ | क्लिक हियर |
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक | क्लिक हियर |