परिषदीय स्कूलों में 10 शिक्षक मिले गैरहाजिर

Photo of author
 

फिरोजाबाद। कुछ दिन राहत के बाद फिर से बेसिक शिक्षा स्कूलों में निरीक्षण का महाअभियान शुरू हो गया है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के आदेश पर जिले में स्कूलों में निरीक्षण किए गए नी शिक्षक एवं शिक्षामित्रों के वेतन काटने के आदेश दिए हैं।

बीएसए अंजली अग्रवाल के निर्देशन में खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयकों के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। प्रेरणा एप पर कुल 54 स्कूलों का निरीक्षण हुआ निरीक्षण के दौरान नौ शिक्षक एवं शिक्षामित्र स्कूल से गैरहाजिर मिले। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए इनका एक दिन का वेतन एवं मानदेय काटने के आदेश
दिए हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान चार शिक्षकों पर शिक्षक डायरी न होने पर इनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। वहाँ अरांव के प्राथमिक स्कूल नगला तुला में निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बुधवार को दूध न मिलने की शिकायत की। इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है।