पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा दमदार प्रोसेसर और कैमरा

Photo of author

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि सैमसंग एक जानी-मानी मोबाइल टेलीफोन कंपनी है जो अपनी बेहतरीन आकर्षक मोबाइल फोन के बारे में जानी जाती है और सैमसंग मोबाइल कंपनी उच्च श्रेणियां की मोबाइल कंपनी में से एक है।

हाल फिलहाल में सैमसंग गैलेक्सी नई सीरीज का डमी यूनिट सामने निकल कर आ चुका है जिससे फोन की डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। जैसा कि आपको पता होगा कि अभी तक केवल सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बाजार में मौजूद था और अब इसके आगे की सीरीज आने वाली है।

आप सभी को बता दें कि सैमसंग का यह फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन नए साल 2025 में जनवरी माह में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा वर्ष 2025 की शुरूवात में सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज को लांच किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

सैमसंग की इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के अंतर्गत तीन फोन पेश किए जा सकते हैं जिसके अंतर्गत Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra है। हाल ही में इस सीरीज के सबसे फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी s25 की पहली तस्वीर सामने आई है और इससे फोन की डमी का एक वीडियो इंटरनेट पर जारी किया गया है।

इंटरनेट पर जारी किए गए वीडियो में फोन की डिजाइन देखी जा सकती है और यह मोबाइल फोन पिछले मॉडल की अपेक्षा में थोड़ा स्लिम होगा एवं इसमें कई फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है। इंटरनेट पर सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डमी का फोटो और वीडियो टिप्स्टर @xleaks7 के द्वारा जारी किया गया है।

इस मोबाइल फोन में चारों कॉर्नर में राउंड शेप वाला डिजाइन देखा जा सकता है। जबकि फोन के फ्रंट में पांच फूलों का डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है हालांकि मोबाइल फोन की बैक पैनल में कैमरा डिजाइन में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है।

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स

सैमसंग के स्मार्टफोन में प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 मिल सकता है क्योंकि अभी इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है परंतु प्रोसेसर की जल्द ही घोषणा की जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल के अंतर्गत AI फीचर भी देखने को मिलने वालाहै।

Camera Quality

सैमसंग न्यू स्मार्टफोन के अंतर्गत कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो यह है कुछ समय पहले लांच किए गए गैलेक्सी s24 अल्ट्रा की तरह ही इस नई s25 अल्ट्रा मोबाइल फोन में बैक में भी कैमरा सेटअप दिया गया है और इस मोबाइल फोन में 200MP कामैन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमे 120x जूम करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का दूसरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी रहेगा। वही बैक में एक और 48 मेगा पिक्सल का कैमरा देखने की उम्मीदहै।

Battery

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा मोबाइल फोन में बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती और इसके साथ में आपको 45W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर साथ में का सपोर्ट मिलेगा जिससे बहुत कम समय में ही आपका मोबाइल फोन चार्ज हो जाएगा।

Display

यदि हम सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.80 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है और यह फोन हमारे देश में Exynos 2400 के साथ आता है जबकि यही मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ अमेरिकी बाजार में आता है।

इस सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के बैक में 200MP का मेन कैमरा और 12MP का सेकेंडरी वही 50MP का टेलीफोटो एवम 10MP का चौथा कैमरा मिलता है। हालांकि वर्ष 2025 में नए फोन को लॉन्च करने में कैमरा क्वालिटी को अपग्रेड भी किया जा सकता है।

Ram & Rom

यदि हम इस न्यू सैमसंग गैलेक्सी की नई सीरीज के मोबाइल फोन के अंतर्गत संग्रहण क्षमता की बात करें तो यह न्यू 5G स्मार्टफोन 16GB RAM एवं 1TB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है।