पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट हुई जारी

Photo of author

वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बहुत तेजी से करवाया जा रहा है जिसमें आप भी शामिल हो सकते हैं और इस योजना का आवेदन पूरा करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

आप सभी को बता दे कि जिन्होंने इस योजना का आवेदन किया था उन सभी के लिए खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है क्योंकि भारत सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना से जुड़ी ग्रामीण सूची को जारी कर दिया गया है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी होना चाहिए।

यदि आपने भी कुछ समय पूर्व ही पीएम आवास योजना का आवेदन किया था तो फिर आपको भी पीएम आवास योजना से जुड़ी ग्रामीण सूची को जान लेना चाहिए और इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है कि इसे कहां एवं कैसे चेक कर सकते हैं।

PM Awas Yojana New Gramin List

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में जो भी व्यक्ति शामिल कर लिए जाते हैं वे सभी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की हकदार बन जाते हैं और इसी कारण आवेदन करने वालों को ग्रामीण सूची चेक करना जरूरी होता है ताकि उन्हें गया हो कि वह योजना का लाभ लेने के हकदार है या नहीं।

आप सभी आवेदक इस योजना की ग्रामीण सूची को पीएम आवास के ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से अपने डिवाइस में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ग्रामीण सूची एक पीएफ के रूप में ओपन होती है जिसमें आपको अपना नाम चेक करना होता है और इसे चेक करने की पूर्ण प्रक्रिया आर्टिकल में मौजूद है आप उसे फॉलो कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदन करने वालों को भी पात्र माना जाता है।
  • ग्रामीण लिस्ट में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक ही शामिल होने के हकदार होते हैं।
  • जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक पाई गई है उन्हें ग्रामीण लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है।
  • ग्रामीण लिस्ट में सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता शामिल नहीं किए गए हैं।

पीएम आवास योजना के लाभ

  • समस्त पात्रता को पूरा करने वाले योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • सभी पात्र व्यक्तियों को योजना के माध्यम से सहायता राशि प्राप्त होगी।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब नागरिकों का पक्का मकान बनवाने का सपना साकार हो पाया है।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीब नागरिकों की आवासीय समस्या का निराकरण हुआ है।

पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

वे व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए दस्तावेजों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं :-

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

  • ग्रामीण लिस्ट चेक करने के लिए पीएम आवास के पोर्टल को ओपन करें।
  • इसके बाद होम पेज में दिए आवास सॉफ्ट पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन मेनू में जाएं रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सोशल ऑडिट रिपोर्ट सेक्शन में जाकर बेनिफिशियल फॉर डिटेल वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आपके सामने एमआईएस रिपोर्ट पेज खुलेगा।
  • अब अपने राज्य, जिला, तहसील ग्राम पंचायत का चयन करें।
  • इसके बाद पीएम आवास योजना का चयन करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट खुलेगी जिसमें अपना नाम चेक कर ले।
  • इस तरह आसानी से पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को चेक किया जा सकता है।