अगर आप भी देश में राष्ट्रीय स्तर पर संचालित पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है परंतु अभी तक पिछले वर्षों में आवेदन नहीं किया है तो आपके लिए वर्ष 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन कर देना चाहिए।
बता दे की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन पोर्टल एक बार फिर से खोल दिया गया है ताकि इस योजना से वंचित व्यक्ति पक्के मकान की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सके।
पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोले जाने पर देश के सभी पात्र व्यक्ति अपने आवेदन दे सकते हैं तथा वर्ष 2024 के अंतर्गत ही अपने लिए पक्के मकान हेतु वित्तीय राशि सुनिश्चित करवा सकते हैं। आवेदन करने से पहले आपको 2024 की आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
PM Awas Yojana Registration
वैसे तो पीएम आवास योजना के अंतर्गत पहले ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रचलित थी परंतु समय के बदलाव के चलते तथा तकनीकी सुविधा में बढ़ोतरी होने पर इस योजना में भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक पोर्टल लांच कर दिया गया है।
अब व्यक्ति बिना किसी परेशानी का सामना किए तथा बिना कहीं कार्यालयों के चक्कर लगाए घर बैठे ही आवास योजना में ओपन की गई वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं तथा बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।
पीएम आवास योजना के लिए नए नियम
पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2024 में अपडेट किए गए नए नियम तथा पात्रता संबंधी जानकारी इस प्रकार से है :-
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए दिया जाएगा जिन्हे पिछले वर्षों से वंचित किया गया है।
- ऐसे व्यक्ति जो कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं या रहने के लिए कोई उत्तम सुविधा नहीं है वह आवेदन कर सकते हैं।
- वर्ष 2024 में देश के गरीबी रेखा या उससे नीचे की आने वाले व्यक्तियों के लिए ही आवास की सुविधा मिल पाएगी।
- आवास योजना के लाभ के लिए सबसे पहले आवेदक को अपना बैंक का खाता खुलवाना होगा तथा उसे आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा।
- आवेदन के बाद केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए मकान की सुविधा मिल पाएगी जिनका नाम लिस्ट में शामिल किया जाता है।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- बैंक पासबुक इत्यादि।
पीएम आवास योजना के उद्देश्य
- पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए पक्के मकान की सुविधा देना है।
- सरकार के उद्देश्य के अनुसार अब गरीब से गरीब व्यक्ति तक कच्चे मकान में निवास करने के लिए विवश नहीं होना चाहिए।
- सभी परिवारों के लिए रहने हेतु एक उत्तम व्यवस्था प्रदान करना एवं उनकी आर्थिक जिंदगी में सुधार लाना है।
- देश के सभी राज्यों को विकास की ओर बढ़ाना है जिसके लिए उनका खान-पान और रहन-सहन बदलना बहुत आवश्यक है।
पीएम आवास योजना से प्राप्त सहायता राशि
पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु 250000 रुपए की राशि दी जाती है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन व्यक्तियों के लिए 120000 रुपए के मकान बनवाने हेतु लगभग चार से पांच किस्तों में दिए जाते हैं। यह राशि उनके लिए खाते में ही ट्रांसफर की जाती है।
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप पीएम आवास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए चरण आपके लिए काफी सहायक हो सकते हैं :-
- सबसे पहले आवास योजना के लॉन्च किए गए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
- यहां पर आवास योजना में अप्लाई वाली लिंक पर क्लिक करते हुए आगे जाएं।
- लिंक के माध्यम से सामान्य जानकारी को पूरा करते हुए योजना की रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक पहुंचे।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अनिवार्य डिटेल भरे और आगे जाएं।
- आप ऑनलाइन पेज पर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी।
- अंत में सबमिट करते हुए रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट ले लेना होगा।
FAQs
पीएम आवास योजना क्या है?
पीएम आवास योजना केंद्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण योजनाएं जिसके अंतर्गत बेघर लोगों के लिए पक्के मकान दिए जाते हैं।
पीएम आवास योजना कब से शुरू की गई है?
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 2016 से की गई है।
पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि क्या है?
पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि राज्यवार अलग-अलग हो सकती है।