प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा सरकार चाहती है कि देश के निवासियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसलिए सरकार शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे कि सबको घर प्रदान किया जा सके।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से ऐसे लोगों को आवास की सुविधा दी जाती है जिनके पास घर नहीं है। इस तरह से जो भी व्यक्ति बेघर हैं वे योजना के लिए अपना आवेदन जमा करके लाभ ले सकते हैं। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के पश्चात अगर आप पात्रता रखते होंगे तो तब आपको पक्के आवास के लिए सरकार मदद करेगी।
लेकिन यदि आप नहीं जानते कि कैसे पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जान सकेंगे कि कैसे आप पीएम आवास योजना के लिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
PM Awas Yojana Registration 2024-25
हमारा देश बहुत बड़ा है और यहां पर जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जिनके पास खुद का घर नहीं है। इस समस्या को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा साल 2015 में पीएम आवास योजना को आरंभ किया गया था। इस प्रकार से इस योजना का कार्यकाल संपन्न करने के लिए पहले 2022 तक रखा गया था। परंतु नागरिकों की जरूरत को देखते हुए, अब इसके समय को बढ़ा दिया गया है।
योजना के माध्यम से सरकार द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है कि योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा बेघर लोगों को स्वयं का घर उपलब्ध कराया जाए। इसलिए जिन परिवारों के पास रहने के लिए मकान नहीं है तो इन्हें पीएम आवास योजना के लिए अपना आवेदन पत्र जमा करना होता है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
योजना की शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024-25 |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
आवेदन शुल्क | नि:शुल्क |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू
देश के जिन लोगों के पास स्वयं का घर नहीं है और जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपना आवेदन जमा नहीं किया है, तो अब आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि योजना से लाभ लेने के लिए जो लोग वंचित रह गए थे अब वे अपना आवेदन दे सकते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना की पंजीकरण की प्रक्रिया को अब फिर से प्रारंभ किया गया है। इसलिए जिन नागरिकों के पास स्वयं का घर नहीं है वे अब अपना पक्का घर बनवाने के लिए सरकार से मदद प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि सभी पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। इसलिए आप यदि अभी तक अपना घर नहीं बना सके हैं तो अब आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता है। आवेदन प्रक्रिया जब पूरी हो जाएगी तो इसके पश्चात फिर लाभार्थी लिस्ट जारी की जाएगी।
पीएम आवास योजना के लाभ
पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मदद की जाती है। इस प्रकार से गांव के लोगों को सरकार की तरफ से पक्के आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की मदद की जाती है। जबकि शहर के लोगों को पक्के घर हेतु सरकार 2 लाख 50 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद करती है।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है। यह पैसा एक साथ नहीं बल्कि किस्तों में उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रकार से फिर व्यक्ति योजना का पैसा प्राप्त करके अपने लिए पक्का घर बना सकता है।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना का पंजीकरण करने के लिए किसी भी व्यक्ति में निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-
- आवेदन देने वाला व्यक्ति किसी भी सरकारी अथवा राजनीतिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी अत्यंत जरूरी है।
- आवेदक व्यक्ति की कमाई 6 लाख से ज्यादा ना हो।
- पंजीकरण करने के लिए पात्रता रखने वाले व्यक्ति के पास सारे दस्तावेज होने चाहिएं।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप अपना खुद का घर प्राप्त करने के लिए पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज अनिवार्य तौर पर होने चाहिएं जैसे :-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- घर के पते का प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके इसके मुख्य पृष्ठ पर जाना है।
- अब मुख्य पेज पर आपको सिटीजन एसेसमेंट वाला विकल्प ढूंढ कर फिर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू आ जाएगा जिसमें जाकर आपको अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन चुन लेना है।
- आपके सामने अब चार तरह के विकल्प आएंगे जिनमें से आपको उस विकल्प को सिलेक्ट करना है जो आपके लिए सही है।
- पीएमवाई 2024 के अंतर्गत आपको इन सीटू स्लम रीडिवेलपमेंट का विकल्प चुनकर फिर अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर वेरीफाई कर लेना है और इसके बाद फिर आपके सामने पीएम आवास योजना का आवेदन फार्म आएगा।
- आपको अब इस आवेदन पत्र में मांगी गई हर जानकारी को बिल्कुल सही तरह से लिखना है।
- अब आपको कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद फिर अपना आवेदन फार्म जमा करना है।
FAQs
पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगें?
पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है और यदि आप पात्रता रखते हैं तो आप अपना आवेदन दे सकते हैं।
पीएम आवास योजना का लाभ किसे मिलेगा?
देश के ऐसे लोगों को जिनके पास खुद का घर नहीं है और जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।
क्या पीएम आवास योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है?
नहीं, केवल पात्रता रखने वाले व्यक्ति ही योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण पूरा करके लाभ ले सकते हैं।