पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 5000 रुपए महीना, ऐसे करें आवेदन

Photo of author

PM Internship Yojana: केंद्र सरकार ने केंद्रीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा देने और उद्योगों-कंपनियों को प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए गुरुवार को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के इस प्लेटफॉर्म के जरिये 5 साल में एक करोड़ युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी।

PM Internship Yojana
PM Internship Yojana

युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5000 रुपए दिए जाएंगे, जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनी सीएसआर फंड से देगी। कंपनियों स्वैच्छिक रूप से ज्यादा राशि भी दे सकती है। केंद्र सरकार की ओर से पंजीकृत युवाओं को 6000 रुपए एकमुश्त अलग से दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस योजना की घोषणा की थी।

शिक्षा जगत और उद्योगों के बीच खाई कम करने की इस पहल में युवा पेशेवरों को कंपनी में काम करने का प्रशिक्षण व व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा। इस पोर्टल www.pmintership.mca.gov.in पर कंपनियां एक्सेस कर इंटर्नशिप के अवसर बताएंगी और अगले सप्ताह से बेरोजगार युवक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है:

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही शानदार स्कीम है जिसके तहत केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार के लिए काबिल बनाने तथा उन्हें आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से पायलट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की है इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में रोजगार के लिए स्किल को डेवलप करना साथ ही को आर्थिक मदद प्रदान करना है।

योजना की शुरुआत बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा की गई जिसका पोर्टल अभी लॉन्च कर दिया गया है आवेदन फार्म 12 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in को जरुर विजिट करें।

ये कर सकेंगे इंटर्नशिप:

  • 21 से 24 वर्ष की आयु, भारत का नागरिक हो।
  • पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में संलग्न न हो लेकिन ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
  • हायर सेकेंडरी, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि डिग्री-डिप्लोमा- प्रमाण पत्र वाले ही पात्र।

पीएम इंटर्नशिप योजना रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे:

पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने की इच्छुक हैं वे 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

ये युवा होंगे अपात्र:

  • आइआइटी, आइआइएम, सीएस, सीएमए, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनआइडी, आइआइएसईआर, सीए, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या मास्टर या उच्च डिग्री वाले युवा।
  • केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं में कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा।
  • परिवार की आय 2023-24 में आठ लाख रुपए से अधिक या परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी कर्मचारी हो।

Important Links:

PM Internship Yojana – FAQ’s:

पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन फॉर्म कब शुरू होंगे?

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कितनी राशि प्रति माह दी जाएगी?

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान ₹5000 प्रतिमाह दे होगा