पीएम किसान योजना की 19वी क़िस्त तिथि जारी

Photo of author

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा किसानों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है। इसके अंतर्गत 18 किस्तों का लाभ लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में पहुंचाया जा चुका है। बताते चलें कि जिन किसानों को इस योजना के माध्यम से फायदा मिल रहा है इन सबको अब पीएम किसान 19वी क़िस्त का इंतजार है।

दरअसल किसान हर किस्त का बेचैनी से इसलिए इंतजार करते हैं क्योंकि किस्त का पैसा प्राप्त करके किसानों के बहुत से काम संपन्न हो जाते हैं। यहां आपको हम यह भी बता दें कि पिछले महीने यानी 5 अक्टूबर को पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त जारी हुई थी। ‌पर अब सवाल यह है कि अगली किस्त कब तक जारी की जा सकती है।

यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आप जानना चाहते हैं पीएम किसान 19वी क़िस्त कब आएगी तो यह आर्टिकल पढ़िए। आज इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कौन सी डेट को योजना की 19वीं किस्त जारी हो सकती है।

PM Kisan 19th Installment

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को सरकार मदद करती है। योजना के द्वारा लाभार्थी किसानों को हर वर्ष 6000 रूपए की वित्तीय मदद दी जाती है। यह पैसा किसानों को तीन बराबर किस्तों में पूरे साल भर में जारी किया जाता है।

इस प्रकार से हर 4 महीने के बाद में 2000 रूपए की किस्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। ‌किस्त का पैसा प्राप्त करके किसान अपने कृषि संबंधी कार्यों या फिर अपनी किसी और जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। देखा जाए तो सरकार द्वारा गरीब और सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना बहुत महत्वपूर्ण है।

पीएम किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त को जारी करने को लेकर अभी सरकार ने कोई सूचना नहीं जारी की है। अभी पिछले महीने ही 18वीं किस्त का लाभ किसानों को मिला है तो ऐसे में अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा। ‌दरअसल हर चौथे माह में ही पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ दिया जाता है। ‌

अगर हम इस योजना का नियम देखें तो 5 अक्टूबर को 18वी किस्त की राशि किसानों को रिलीज कर दी गई है। ऐसे में अब 4 महीने फरवरी 2025 में पूरे होंगे। इसलिए फरवरी के महीने में पीएम किसान 19वी क़िस्त के जारी होने की अत्यधिक संभावना है। हालांकि इसको लेकर डेट के बारे में सरकार द्वारा घोषणा की जाएगी।

पीएम किसान योजना के लिए पात्रता

  • जिन किसानों को योजना के अंतर्गत 18वीं किस्त मिल चुकी है केवल इन्हें ही 19वी क़िस्त का लाभ मिलेगा।
  • पीएम किसान 19वीं किस्त का फायदा ऐसे किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी ईकेवाईसी को पूरा कर लिया है।
  • किसानों को किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब इनका बैंक खाता इनके आधार कार्ड और साथ में मोबाइल नंबर से अनिवार्य रूप से जुड़ा होगा।
  • लाभार्थी किसान का डीबीटी भी सक्रिय होना चाहिए क्योंकि यदि ऐसा नहीं होगा तो आपको 19वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

पीएम किसान योजना के लिए ई केवाईसी

यदि आप चाहते हैं कि आपको अगली किस्त यानी पीएम किसान 19वी क़िस्त आसानी से प्राप्त हो जाए, तो आपको अपनी ई-केवाईसी अनिवार्य तौर पर पूरी करनी चाहिए। यदि आप केवाईसी को पूरा नहीं करते हैं तो तब आपको योजना का फायदा प्राप्त नहीं होगा।

यदि आप ई-केवाईसी पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की वेबसाइट पर जाकर कुछ चरणों का पालन करना होता है। आप अपनी ई केवाईसी को कई तरह से कर सकते हैं जैसे कि ओटीपी आधारित ईकेवाईसी या फिर बायोमेट्रिक आधारित ई केवाईसी। इसके अलावा आप फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित ईकेवाईसी भी कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें?

  • पीएम किसान 19वी क़िस्त की लाभार्थी सूची को देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको मुख्य पेज पर बेनिफिशियरी स्टेटस को ढूंढ कर फिर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर या फिर अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है।
  • आगे फिर आपको गेट डाटा वाला विकल्प दबा देना है।
  • इसके तुरंत बाद ही आपके सामने आपकी स्क्रीन पर योजना से संबंधित लाभार्थी लिस्ट प्रस्तुत हो जाएगी।
  • यदि आपका नाम इस लाभार्थी लिस्ट में आपको मिल जाता है तो तब आपको पीएम किसान 19वी क़िस्त का फायदा अवश्य मिलेगा।