पीएम किसान योजना को देश के ऐसे किसानों के लिए चलाया जा रहा है जो आर्थिक रूप से निर्बल हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हर साल किसानों को 6000 रूपए की धनराशि दी जाती है।
परंतु यह वित्तीय मदद केवल ऐसे किसानों को ही मिलती है जिनका नाम पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में लिखा होता है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। ऐसे में आपको यदि यह जानना है कि आने वाली अगली किस्त का लाभ आप प्राप्त कर पाएंगे या नहीं तो आपको इस लिस्ट को जरुर देखना चाहिए।
अगर आपको नहीं पता कि पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट को ठीक से कैसे देखते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए। हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची को देखने के बाद योजना का पूरा-पूरा फायदा ले सकते हैं।
PM Kisan Beneficiary List
भारत के समस्त छोटे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया गया है। इसके अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। जानकारी के लिए बताते चलें कि जो किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल किए जाते हैं इन्हें हर साल 6 हजार रुपए मिलते हैं।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले यह 6000 रूपए एकदम नहीं बल्कि हर चार महीने के अंतराल में किस्तों के रूप में मिलते हैं। इस प्रकार से हर किस्त की राशि 2000 रूपए की रखी गई है। देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की यह अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सरकार ने अपना 75000 करोड रुपए का बजट भी बनाया है।
पीएम किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अंतर्गत किसानों की जो आर्थिक स्थिति है सरकार इसमें बहुत से सुधार करना चाहती है। यही कारण है कि पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को जो आर्थिक मदद की जाती है इससे किसान कई तरह के खेती से जुड़े हुए खर्चों को पूरा कर पाते हैं।
बताते चलें कि जो भी किसान योजना के तहत अपना आवेदन जमा करते हैं तो इनका नाम सबसे पहले बेनिफिशियरी सूची में दर्ज किया जाता है। इसलिए अगर आपने योजना के अंतर्गत आपने पंजीकरण करवाया हुआ है तो आपको भी पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट को अवश्य चेक करना चाहिए।
पीएम किसान योजना 18वी क़िस्त
सरकार ने 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान 18th इंस्टॉलमेंट को रिलीज किया था। इसके अंतर्गत किसानों को डीबीटी के माध्यम से 2000 रूपए की राशि सफलतापूर्वक प्रदान की है। जानकारी के लिए बताते चलें कि पीएम किसान 18वीं किस्त के अंतर्गत केंद्र सरकार के तकरीबन 20000 करोड रुपए से भी ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं।
तो अब जब पीएम किसान 18 इंस्टॉलमेंट भी जारी हो गई है, तो किसानों को अब अगली किस्त का लाभ आने वाले 4 महीने के अंतराल में मिलेगा। इसके लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना अनिवार्य होगा।
पीएम किसान योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में जो भी किसान शामिल किए जाते हैं इनके पास रजिस्ट्रेशन के समय निम्नलिखित दस्तावेज होने अत्यंत आवश्यक हैं –:-
- बैंक अकाउंट विवरण
- भूमि से संबंधित सारे दस्तावेज
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र आदि।
पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट को जांचने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक पोर्टल के मुख्य पेज पर जाना है।
- अब आपको फार्मर कॉर्नर वाले अनुभाग में जाने के बाद बेनिफिशियरी लिस्ट ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक अन्य पृष्ठ खुलेगा।
- इस नए पृष्ठ पर आपको अपना कुछ अनिवार्य विवरण जैसे कि आपका राज्य, आपका जिला, आपकी तहसील, आपका गांव एवं ब्लॉक इत्यादि को चुन लेना है।
- सारी जानकारी को जब आप सही से सिलेक्ट कर लेंगे तो फिर इसके बाद आपको गेट रिपोर्ट के ऑप्शन को दबाना है।
- अगले ही कुछ पलों के भीतर आपके सामने आपके गांव की पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट आ जाएगी।
- अब आप इस सूची को बहुत ही सरल तरीके से चेक कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपको योजना के तहत फायदा मिलेगा अथवा नहीं।
FAQs
पीएम किसान योजना हेतु रजिस्ट्रेशन कहां करें?
इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा करना होता है।
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कहां जारी होती है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर प्रकाशित किया जाता है।
पीएम किसान योजना का लाभ किन किसानों को नहीं मिलेगा?
ऐसे किसान जो पात्रता रखते हुए भी यदि अपना ई केवाईसी पूरा नहीं करवाते हैं या अपनी भूमि के सभी दस्तावेजों को वेरीफाई नहीं करवाते हैं तो इन्हें लाभ प्रदान नहीं किया जाता है।