राजस्थान वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई B.Ed कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाली सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की जो अभ्यर्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रवेश से वंचित रह गए हैं वे अपना शुल्क वापस ले सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से फीस रिफंड प्रक्रिया का टाइम शेड्यूल घोषित कर दिया गया है विश्वविद्यालय द्वारा 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड तथा बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश से वंचित रहे सभी अभ्यर्थियों का पंजीयन शुल्क विश्वविद्यालय की ओर से रिफंड किया जाएगा।
पीटीईटी फीस रिफंड महत्वपूर्ण तिथियां:
फीस रिफन्ड के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन पोर्टल 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एक्टिव कर दिया गया है यानी अभ्यर्थियों को अपना फीस रिफंड हेतु आवेदन 20 अक्टूबर तक भरना जरूरी है आवेदन के बिना आपकी फीस नहीं लोटाई जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B.Ed कॉलेज में 2 वर्षीय कोर्सेज और 4 वर्षीय कोर्सेज के प्रवेश हेतु करीब 1.47 लाख सीटें आवंटित है जिसमें प्रवेश के लिए 2.20 लाख अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था जिनमें से करीब 80,000 अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया
पीटीईटी फीस रिफंड फॉर्म कैसे भरें:
पीटीईटी फीस रिफंड के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आप विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट www.ptetvmou2024.com को विजिट करें
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि की सूचना तथा बैंक खाता विवरण देना होगा
अगर अभ्यर्थी के पास बैंक खाता नहीं है तो वह अपने माता या पिता के बैंक खाता का विवरण दर्ज कर सकते हैं
अभ्यर्थियों को फीस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भेज दी जाएगी लेकिन इसके लिए ध्यान रहे फीस रिफंड आवेदन फॉर्म अप्लाई करना जरूरी है।
PTET Fees Refund – Apply Form