पेंशन बहाली के लिए आज होगा प्रदर्शन

Photo of author
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को बालसन चौराहे पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव व उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, सिटिजन चार्टर लागू करने सहित 16 सूत्रीय मांगों के लिए सोमवार को 12 बजे डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व नेता शिक्षक दल विधान परिषद एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी का सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में अभिनंदन किया गया। सुरेश कुमार त्रिपाठी ने 100 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
शिक्षक विधायक ने कहा कि संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बड़ा दायित्व है। शिक्षकों की अनेक समस्याएं हैं, सबकी निगाहें संगठन की तरफ है। मैं पूरी क्षमता से पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा समेत अन्य समस्याओं के लिए पूरे प्राण प्रण से संघर्ष करूंगा। शिक्षकों की छोटी-बड़ी प्रत्येक समस्या के लिए पूरी क्षमता से उपलब्ध रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय और संचालन अनुज कुमार पांडे ने किया। सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में बलराम मिश्रा, ओम प्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, राजपति यादव, हुबलाल, राजबहादुर यादव, अफरोज जहां, काजमी सुल्ताना, जियालाल, वसुरानी आदि शामिल रहीं।