पैन कार्ड देश के हर नागरिक के लिए बनवाना जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से बहुत सारे महत्वपूर्ण काम पूरे होते हैं। विशेषतौर से जो पैसों का लेनदेन होता है या फिर संपत्ति को खरीदने या बेचने से संबंधित कार्य होते हैं, तो तब पैन कार्ड की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है।
इस तरह से यह कहा जा सकता है कि सभी सरकारी और बहुत से गैर सरकारी कामों को पूरा करने के लिए हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। तो फाइनेंशियल कार्यों को संपन्न करने के लिए हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है। तो अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको तुरंत अपना पैन कार्ड बनवा लेना चाहिए।
इसके लिए आपको अपने घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और ना ही लंबी लाइनों में खड़े होकर समय खराब करना होगा। आप केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करके अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप आसान से चरणों का उपयोग करके पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Pan Card Apply
पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है और आप अपने पैन कार्ड को घर बैठे ही अप्लाई करके बनवा सकते हैं। बताते चलें कि पैन कार्ड को बहुत से सरकारी कामों को पूरा करने के लिए अनिवार्य बनाया गया है। मिसाल के तौर पर अगर आप किसी बैंक में अपना बैंक अकाउंट शुरू करना चाहते हैं तो तब आपसे सबसे पहले आपका पैन कार्ड मांगा जाता है।
आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ फीस का भी भुगतान करना होता है। अगर आप किसी भारतीय पते पर अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो तब आपको 107 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। जबकि विदेशी पते हेतु आपको 1017 रुपए चुकाने होते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लाभ
- अगर आपको अपने बैंक खाते से 50000 रूपए निकालने या फिर जमा करने की आवश्यकता है तो तब आपको कोई अलग से दस्तावेज लगाना नहीं पड़ेगा। आप अपना पैन कार्ड का नंबर लिखने के बाद पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- जब आपको इनकम टैक्स रिटर्न के लिए अप्लाई करना होता है तो इसके लिए भी पैन कार्ड उपयोग किया जाता है।
- पैन कार्ड बनवाने के बाद आप शेयर खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।
- आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल टीडीएस को जमा करने और वापस पाने के लिए भी कर सकते हैं।
- अगर आपके पास पैन कार्ड है तो ऐसे में बैंक में बहुत ही आसानी के साथ आपका खाता खुल सकता है।
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुल्क
जब आप अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसे में आपको एक मामूली से शुल्क का भुगतान करना होता है। बताते चलें कि इसके लिए आपको 107 रुपए जमा करने होते हैं। यह शुल्क आपको क्रेडिट कार्ड या फिर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अदा करना होता है। इसके अलावा आप चेक के द्वारा भी पैन कार्ड की फीस का भुगतान कर सकते हैं।
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे :-
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ
- बैंक खाता नंबर
- शुल्क जो भी आप पर लागू होता है।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- फिर आपको मुख्य पेज पर जाकर अपने आवेदन के प्रकार का चयन करना है।
- इसके बाद फिर आपको अपनी श्रेणी का चयन करके अपनी जन्मतिथि, अपना नाम, अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
- इसके पश्चात फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसके बाद आपको कंटिन्यू विद द पैन एप्लीकेशन फॉर्म वाला बटन दबाना है।
- इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपना डिजिटल ई केवाईसी को पूरा कर लेना है।
- अब आगे आपको जो भी निर्देश दिए जाएंगे इसके अनुसार अपना पूरा फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- इस प्रक्रिया को कर लेने के पश्चात फिर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालकर एक बार फिर से अपना ओटीपी वेरीफाई करना है।
- फिर आपको अपना फार्म जमा कर देना है और अब 20 से 30 दिनों के भीतर आपका पैन कार्ड आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा।