प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर देख चौंके विधायक

Photo of author
कदौरा ब्लाक क्षेत्र के मझवार गांव में स्वतंत्रता दिवस पर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी गांव के अमृत सरोवर तालाब में ध्वजारोहण के बाद प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। विद्यालयका भवन जर्जर हालत में देख उन्होंने मौजूद शिक्षकों राजेंद्र कुमार और राजदेवर से जानकारी की शिक्षकों ने बताया कि परिसर में घास उगी है। बच्चे भी कीचड़ से निकल कर आते हैं। शौचालय की हालत खराब है।

 शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में 54 बच्चे पंजीकृत हैं। भवन जर्जर होने के कारण बच्चों को एक कमरे  में पढ़ाते हैं पर वह भी ठीक नहीं है। छत से पानी गिरता है। ब्लाक अधिकारियों और शिक्षाधिकारियों को अवगत कराया है पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। इस मामले में विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने स्कूल भवन के संबंध में बीएसए से बात की है। उन्हें सु कूल की हालत से अवगत करा दिया है
डीएम से मिल कर जल्द नया भवन बनवाने के लिए कहेंगे इस मामले में एबीएसए अंकित सिंह ने बताया कि स्कूल इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।