फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, जाने आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

पीएम कौशल विकास योजना देश की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के प्रति उत्तम मार्गदर्शन दिए जाते हैं तथा उन्हें उनकी रुचि के आधार पर बिल्कुल ही फ्री में विशेष प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया जाता है।

इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर देश के अधिकांश राज्यों में आवश्यकता अनुसार लागू किया जाता है जिसके तहत लाखों शिक्षित युवा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण में शामिल होते हैं एवं अपनी कार्य कौशलता में अधिक निपुण होते हैं।

पिछले वर्षों की तरह ही वर्ष 2024 में भी कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण को एक बार फिर से शुरू किए जाने का विचार किया जा रहा है। इस वर्ष कौशल विकास योजना के अंतर्गत नए नियमों के साथ शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सकती है।

PM Kaushal Vikas Yojana

पीएम कौशल विकास योजना के लिए देश के सभी राज्यों में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जाएंगे तथा इन्हीं कैंप में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता तथा पात्रताओं के आधार पर आमंत्रित किया जाएगा।

पीएम कौशल विकास योजना की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रहने वाली है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निश्चित तिथि के मध्य अपने आवेदन देने होंगे जिसके बाद ही वे प्रशिक्षण के दावेदार हो सकेंगे।

पीएम कौशल विकास योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के युवक उम्मीदवारों के लिए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएम कौशल विकास योजना को शुरू करवाया गया है। इस योजना के अंतर्गत मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा अपनी लगन तथा स्केल के आधार पर अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं एवं अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम कौशल विकास योजना के पात्रता मापदंड

  • पीएम कौशल विकास योजना की पात्रता के अनुरूप केवल भारतीय मूल निवासी व्यक्तियों के लिए ही प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी कक्षा दसवीं तथा 12वीं को पूरा कर चुके हैं वे इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
  • पीएम कौशल विकास योजना में 18 वर्ष से ऊपर तथा 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों के लिए शामिल किया जाता है।
  • इस योजना में पुरुष उम्मीदवारों के साथ योग्य महिला उम्मीदवार भी भाग ले सकती है।
  • उम्मीदवार की पारिवारिक आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की ही होनी चाहिए।

पीएम कौशल विकास योजना प्रशिक्षण की जानकारी

पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्य विवरण पर आधारित होते हैं अर्थात आप जिस प्रकार के कोर्स का चयन करते हैं उसी हिसाब से प्रशिक्षण की समय अवधि निश्चित होगी। इस योजना के प्रशिक्षण के दिनों में अभ्यर्थियों के लिए ₹8000 तक का मासिक वेतन भी दिया जाता है।

पीएम कौशल विकास योजना के फायदे

पीएम कौशल विकास योजना युवाओं के लिए कई प्रकार से कल्याणकारी है इसके फायदे निम्न है :-

  • कौशल विकास योजना के अंतर्गत बिल्कुल ही फ्री में केवल आवेदन के आधार पर प्रशिक्षण ले सकते हैं।
  • इस योजना में अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कार्य का चयन कर सकते हैं।
  • पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के अंतर्गत कई प्रकार के रोजगार के अवसर भी मिलते है।
  • यह जहां से प्रशिक्षित होने के बाद आप अपनी स्केल के आधार पर देश में कहीं भी रोजगार ढूंढने में सहूलियत प्राप्त कर सकते हैं।
  • पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के अंतर्गत देश के विशिष्ट कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका हासिल कर सकते हैं।

पीएम कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट

इस योजना में निश्चित दिनों का प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद प्रशिक्षित युवाओं के लिए मान्यता पूर्ण सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट के जरिए यह साबित हो पता है कि अपने पीएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां से अप्लाई न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बेसिक डिटेल भरते हुए योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक पहुंचे।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद शैक्षिक और पहचान संबंधी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अंत में फाइनल सबमिट करते हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

FAQs

पीएम कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण कितने दिनों का होता है?

पीएम कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण सामान्य तौर पर 3 महीने से लेकर अधिकतम 2 वर्ष तक का हो सकता है।

पीएम कौशल विकास योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

इसका आवेदन आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

पीएम कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट कहां से प्राप्त करें?

पीएम कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दे दिया जाता है इसके अलावा इस ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।