बच्चों के बीच शिक्षक की भूमिका में दिखी डीएम और दिया यह संदेश

Photo of author

रसड़ा,
डीएम सौम्या अग्रवाल सोमवार को स्थानीय कंपोजिट विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं में न केवल किताबों का वितरण किया बल्कि बच्चों-अभिभावकों से संवाद कर उनके मन बात भी जानने का प्रयास किया।

डीएम ने अपने संदेश में जीवन में मुकाम हासिल करने के लिए मन लगा कर पढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। स्वस्थ शिक्षा के लिए शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों के बीच समय-समय पर सम्यक संवाद को आवश्यक बताया। कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास में जब तक शिक्षक के साथ अभिभावकों का योगदान नहीं होगा, लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए उनसे सवाल पूछे तथा अभिभावकों से उनकी समस्याएं भी सुनीं।
कार्यक्रम के बीच नपा अध्यक्ष मोतीरानी सोनी ने डीएम को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
बीएसए मनिराम सिंह, नपा अध्यक्ष मोतीरानी सोनी, चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, बीईओ मनोज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बलवंत सिंह व राजेश सिंह की तरफ से डीएम को चित्र भेंट किया। संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया।
.