बच्चों को मिड डे मील न मिलने पर अभिभावकों ने किया हंगामा, प्रधानाध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप

Photo of author

बच्चों को मिड डे मील न मिलने पर अभिभावकों ने किया हंगामा, प्रधानाध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप
 जहानाबाद। प्राथमिक विद्यालय मगरामा में शनिवार को बच्चों को मिड-डे मिल खाना न मिलने की जानकारी होने पर कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए। प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप लगाए। मामले की जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने जांच शुरू कर दी है।

विद्यालय में पंजीकृत बच्चों की संख्या 61 है: शनवार को 42 बच्चे स्कूल पहुंचे। उनके लिए मिड-डे मिल बनाना था। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्चों की संख्या के हिसाब से खाना नहीं बनवाया
गया। कई बच्चों को खाना नहीं मिल सका। प्रधानाध्यापक बनाहत हुसैन का कहना है कि विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। वहां के कुछ बच्चे खाना खाने आ गए। इस कारण कुछ बच्चों को खाना नहीं मिल सका।सूचना पर ललौरीखेड़ा के बीईओ राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।