बिना परीक्षा के 10684 पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

Photo of author

ECCE Educator Vacancy in UP 2024 Online Apply Form: बिना परीक्षा के 10684 पदों पर भर्ती, ऐसे होगा सलेक्शन

ECCE Educator Vacancy in UP 2024  : अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप एजुकेटर के पद पर भर्ती होने के लिए विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ से बड़ी अपडेट जारी की गई है।

दरसल उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में ECCE Educator Vacancy in UP 2024  के कुल 20 हजार से अधिक पदों को भरने का ऐलान किया है। आज का हमारा यह आर्टिकल आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए खास रहने वाला है। क्योंकि आज के अपने आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश राज्य में होने जा रही 10 हजार से अधिक ECCE आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती 2024 के पदों पर भर्ती होने की पूरी जानकारी देंगे। इन सभी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

ECCE Educator Vacancy in UP 2024 संक्षिप्त विवरण

Vacancy Name ECCE (Early Childhood Care and Education) Educator
Total Posts 10684
Type Of Appointment Contract (Through Outsourcing)
सविंदा
Salary 10313/- per month
Article Type Latest Jobs
Apply Last Date Coming Soon…
Application Mode Offline
Homepage Sarkarinaukaridekhe.com

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Notification

अगर आप UP ECCE Educator Bharti 2024 के पद पर भर्ती होने के लिए विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों की जानकारी के लिए हम आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10,000 से अधिक पदों पर UP ECCE Vacancy 2024 Notification के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

ECCE Educator Vacancy in UP 2024 Online Apply Form: बिना परीक्षा के 10684 पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन
ECCE Educator Vacancy In UP 2024

हालंकी यह सभी पद सविंदा के आधार पर की जायेगी। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है और जल्द से जल्द इन सभी पदों पर भर्ती प्रकिया के लिए विज्ञापन जारी करने का भी ऐलान कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत चल रहे 10,684 सह-स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में नियुक्त होने वाले सभी शिक्षकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के लिए रखा जाएगा।

UP ECCE Educator Bharti 2024-25

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी एजुकेटर के पदों पर भर्ती होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे की उत्तर प्रदेश राज्य के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) दयाशंकर सिंह ने घोषणा करतें हुए कहा है की उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10 हजार 684 स्कूलों में सविंदा के आधार पर एजुकेटर के 10,684 पदों पर भर्ती होने के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जा सकता है। जिसका सम्पूर्ण विवरण हमने जिला वार नीचे के टेबल में दिया की किस जिले में कुल कितनी वैकंसी निकली गयी है।

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Last Date

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती की आधिकारिक नोटीफिकेशन को जारी करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती के लिए सितंबर 2024 महीने में कभी भी घोषणा किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होते है उम्मीदवार के पास कुल 1 महीने का समय होगा इसमें आवेदन संपन्न करना होगा। इछुक उम्मीदवारों को चाहिए की आखिरी तारीख से पहले ECCE Anganwadi Teacher Vacancy 2024 से पहले ही आवेदन फॉर्म जमा कर दे।

Event Date
ECCE Educator Notification 2024-25 Sep 2024
Application Start Date Coming Soon
Application Last Date Coming Soon

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Post Details District Wise

UP ECCE Educator Bharti 2024 में अलग जिला के हिसाब से अलग अलग वैकंसी तय की गयी जिसका सम्पूर्ण विवरण हमने नीचे के टेबल में दिया है।

जिले का नाम पदों की संख्या
आगरा 161
अलीगढ़ 159
अबेडकर नगर 141
अमेठी 137
इलाहाबाद 287
औरैया 100
अमरोहा 60
आजमगढ़ 325
बागपत 64
बहराइच 179
बलिया 212
बलरामपुर 131
बाँदा 94
बाराबंकी 169
बरेली 190
बस्ती 179
भदोही 96
बिजनौर 169
बदायूं 179
बुलंदशहर 205
चंदौली. 128
चित्रकूट 57
देवरिया 225
एटा 102
इटावा 100
फैजाबाद 167
फतेहपुर 171
फिरोजाबाद 108
गौतम बुद्ध नगर 48
गाजियाबाद 36
गाजीपुर 248
गोंडा 210
गोरखपुर 260
हमीरपुर 81
हापुड़ 60
हरदोई 250
हाथरस 86
जालौन 110
जौनपुर 277
झांसी 92
कन्नौज 105
कान.पुर देहात 143
कानपुर शहर 130
कासगंज 101
कौशाम्बी 108
खेरी 201
कुशीनगर 185
Lalitpur 66
लखनऊ 141
महाराजगंज 140
महोबा 53
मथुरा 114
मऊ 121
मेरठ 137
मिर्जापुर 139
मुरादाबाद 83
मुजफ्फर नगर 112
पीलीभीत 106
प्रतापगढ़ 219
फर्रुखाबाद 106
रायबरेली 209
रामपुर 96
सहारनपुर 152
संभल 90
संत कबीर नगर 111
शाहजहांपुर 168
शामली 56
श्रावस्ती 70
सिद्धार्थनगर 200
सीतापुर 266
सोनभद्र 89
सुल्तानपुर 160
उन्नाव 223
वाराणसी 08

ECCE Anganwadi Bharti 2024 Age Limit

ECCE Educator Vacancy in UP 2024 Online Apply करने जा रहे इछुक उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की बात करे तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तो वही निर्णायक तिथि 1 जुलाई, 2024 से अधिकतम तिथि 40 वर्ष तय की गई है।

UP ECCE Educator Monthly Salary 2025

यूपी आगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती 2024-25 के तहत एजुकेटर के पद पर चयनित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार की तरफ से हर महीने 10,313 रुपये का वेतन दिया जाएगा। हालंकी शुरुवात में इन सभी पदों को 11 महीने के सविंदा के आधार पर रखा जाएगा। जिसके बाद इन पदों के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया जा सकता है। यूपी आगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती 2024-25 के तहत इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी कर दिया गया है और जल्द से जल्द इन पदों को भरने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Application Fees

आंगनवाड़ी में निकले गए विभिन्न-विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा यानी कि सभी वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थीयों का आवेदन निशुल्क रहेगा।

ऑनलाइन तरीके जैसे की नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और यूपीआई इत्यादि का इस्तेमाल कर भुगतान करने पर शुल्क स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

कार्यालयों में निकली आंगनवाड़ी वर्कर की बंपर भर्तियां

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Document

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Online Apply Form भरने के लिए निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज होना जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक (गृह विज्ञान) की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

ECCE Educator Vacancy in UP 2024 Online Apply Form

Online Apply के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा जिससे वह ECCE Educator PRE Primary Teacher Vacancy 2025 में अपना आवेदन कर सकते है।

  • आवेदन के लिए पहले नीचे दिए बॉक्स में ECCE Educator Online Apply के लिए आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद “New Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करे जहा आपसे मोबाइल नंबर और OTP मांगा जाएगा।
  • जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो होते ही आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • Login के बाद अब आपको यूपी आंगनवाड़ी एजुकेटर ऑनलाइन फॉर्म के लिए मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करे दी गई सभी जानकारी चेक करके सबमिट कर देना है।

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job   Sarkari Yojna   Sarkari Job 2024   Govt Job Alert 2024   Govt Yojna   Sarkari Bharti   Result   All India Job   Admit Card  Employment News Notification   Pm Yojna   Latest All India Jobs   पीएम योजना  सरकारी योजना  Govt-Jobs Vacancy   All Jobs Here   10th Pass Govt Job   12th Pass Govt Job   Govt Job For Graduations  Bank Jobs 2024  SSC  MTS  UPSC  Delhi Police  UP Police  इत्यादि की अपडेट चाहिए तो आप हमारा  Telegram Group  और  Whattsap Group  को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।