बिना पूर्व सूचना के बदले सीयूईटी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र और तिथि

Photo of author

: कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) के चौथे चरण के दूसरे दिन अभ्यर्थी बिना पूर्व सूचना के परीक्षा की तिथि बदलने, अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने, परीक्षा केंद्र काफी दूर आवंटित होने और पुनर्परीक्षा के विकल्प पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण बेहद परेशान रहे।

कई ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्हें परीक्षा की तिथि 30 अगस्त पुनर्निर्धारित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि उनकी परीक्षा तिथि गुरुवार (18 अगस्त) कर दी गई थी और उन्हें परीक्षा केंद्र भी उनके विकल्प के स्थान से काफी दूर आवंटित किया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि परीक्षा की तिथि में बदलाव के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं भेजी गई थी। बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इससे पहले बुधवार को तकनीकी खामियों की वजह से 13 केंद्रों पर परीक्षा रद की गई थी जिससे 8,600 से ज्यादा अभ्यर्थी प्रभावित हुए थे।