भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद ने सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर बिना परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया आवेदन शुरू

Photo of author

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन जिला नागौर में बासनी रोड रोटरी चौराहा एमएसएमई टेक्निीकल सेन्टर नागौर में बासनी रोड में किया जा रहा है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारती के अंदर शामिल हो सकते हैं।

दिनांक 19.10.2024 को तहसील लाडनू, नागौर की अभ्यार्थियों बासनी रोड रोटरी चौराहा एमएसएमई टेक्निीकल सेन्टर नागौर में की भर्ती दिनांक 20.10.2024 रियाबडी, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 21.10.2024 को नांवा, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 22.10.2024 कुचामन, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 23.10.2024 को डीडवाना नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती

दिनांक 24.10.2024 परबतसर, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 25.10. 2024 मकराना, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 26.10.2024 मेडता, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 27.10. 2024 डेगाना, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 28.10.2024 मूण्डवा व खींवसर, नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 29.102024 को जायल व नागौर कि अभ्यार्थियों की भर्ती दिनांक 30.10.2024 को नागौर शहर व समस्त राजस्थान के अभ्याथियों की भर्ती एमएसएमई बासनी रोड रोटरी चौराहा एमएसएमई टेक्निीकल सेन्टर नागौर समय 11:00 बजे 4.00बजे तक किया रहा है।

आवदेक 10 वीं पास आयु 19 से 40 साल ऊंचाई 168/170, वजन 55 से 90 किलो सीना 80-85 फिजिकल फिट शारीरिक स्वच्छ अभ्यार्थीयों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्तर पर किया जायेगा जो अभ्यार्थी भाग लेना चाहते है वह 10वी की मार्कशीट, 12वी की मार्कशीट, दो फोटो व आधार कार्ड और पेन लेकर साथ मे निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हो सकते है।

एक माह के प्रशिक्षण के बाद राम मन्दिर दिल्ली एम्स जोधपुर एम्स, पाली व उदयपुर, जयपुर जोधपुर मारुति सुजुकी, भारत सरकार के स्मारकों दिल्ली लाल किला कुतुमीनार, ताजमहल आगरा लाल किला फतेहपुर सीकरी बुलन्द दरवाजा, भरतपुर का जल महल डीग, चितौडगढ़ का किला कुंभलगढ़ का किला जेके सीमेन्ट व लफज सीमेट आईएमएस आईआईटी जोधपुर गाँधीनगर दिल्ली हवाई हडडा व बन्दरगाह हिन्दुस्तान जिंक वेदान्ता ग्रुप अमेरिकन एक्सप्रेस प्रतिष्ठान एव उद्योग संस्थानों व मेलटी नेशन क्षेत्रों में स्थायी नौकरी दी जायेगी। www.ssclindia.com पर ली जा सकती है।

सुरक्षा सैनिक 13 हजार से 22 हजार सुरक्षा सुपरवाईजर 15 हजार से 25 हजार स्नातक पास या कम्यूटर नोलज सालाना वेतन वृद्धि यह पेंशन ग्रेज्युटी बीमा आवास व गैस की सुविधा लोन 1 लाख 6 लाख का दुर्घटना बीमा 100 प्रतिशत जॉब 65 साल की स्थायी नौकरी दी जायेगी भर्ती अधिकारी से जानकारी के लिए 8619863856 पर सम्पर्क कर सकते है। अतः श्रीमान सहयोग करने की कृपा करें।

अधिक जानकारी के लिए बारकोड स्कैन करें और मों 8619863856 पर सम्पर्क करें, माण्डेन्ट कार्यालय महिपालसिंह एस. एस. सी.आई.एस.आई. एस. आरटीए नीमच मो. 8619663856

Indian Security Force Council Security Jawan Security Supervisor Vacancy Check

भारतीय सुरक्षा व्यवस्था परिषद भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें