बोर्ड परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जाते हैं और आगामी समय में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाना है जिसके लिए अलग-अलग जिले के परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
अगर आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी विद्यार्थियों के लिए भी यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट की जानकारी होना जरूरी है क्योंकि आपको भी बोर्ड परीक्षाओं को अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर जाकर देनी होगी।
यदि आपको यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आपके लिए आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आर्टिकल में आपको यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची की जानकारी प्राप्त होने वाली है और इसके माध्यम से आप भी अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जान सकते हैं।
UP Board Exam Centre List 2025
यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा जारी कर दिया गया है और हम आपको बता देना चाहते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की सफल आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 7657 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिलेवार परीक्षा केंद्र से संबंधित आपत्ति दर्ज करने के लिए आपके पास में 6 दिसंबर तक का समय है और आप इसके लिए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आप सभी विद्यार्थी यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यमिक चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन
यदि हम यूपी बोर्ड परीक्षा के आयोजन की बात करें तो यूपी बोर्ड परीक्षा सत्र 2025 का आयोजन 24 फरवरी 2025 से शुरू कर दिया जाएगा जिसे 12 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक समाप्त किया जाएगा हालांकि इसके पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी जनवरी फरवरी में ही शुरू हो जाएंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची
आप सभी बोर्ड कक्षाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची जिलेवार के आधार पर जारी की जाने वाली है ताकि संबंधित जिले के विद्यार्थी अपने विद्यालय ,जिले से जुड़ी परीक्षा केंद्र सूची चेक कर सकेंगे और परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा की समय अवधि
किसी भी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए एक निर्धारित समय अवधि तय की जाती है और यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए भी समय अवधि निर्धारित कर दी गई है जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा पूरा करने के लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा और यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी।
यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट कैसे चेक करें?
आप सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट आसानी से चेक कर सकते हैं :-
- यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद में आपके सामने इसका होम पेज खुलजाएगा।
- होम पेज में आपको यूपी बोर्ड एग्जाम लिस्ट 2024 की लिंक मिलेगी जिस पर आप क्लिक करें।
- इसके बाद में आपको यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट जिलेवार की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें जिला बार एग्जाम सेंटर लिस्ट दिखेगी।
- अब आपको संबंधित एग्जाम सेंटर लिस्ट पर क्लिक करना है जिससे आपके जिले की परीक्षा केंद्र सूची खुल जाएगी।
- अब आपको अपने अपने स्कूल कोड की सहायता से परीक्षा केंद्र सूची की जांच कर ले और इसे डाउनलोड करना है।