राज्य के पीएमश्री स्कूलों में 639 पदों पर लगेंगे योग व खेल टीचर, नोटिफिकेशन जारी

Photo of author

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश अनुसार प्रदेश के में पीएम श्री विद्यालयों में विभिन्न टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है इसमें राज्य के पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय आसींद भीलवाड़ा द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर योग टीचर के पदों पर आवेदन मांगे हैं इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन नीचे आर्टिकल में दिया जा रहा है।

पीएम श्री योजना के तहत प्रदेश में कुल 639 स्कूल हैं इन सभी स्कूलों में एक-एक टीचर लगाया जाएगा अभी फिलहाल आसींद भीलवाड़ा पीएम श्री स्कूल के लिए आवेदन फार्म मांगे गए हैं, जिसका नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध है

PM Shree School Teacher Bharti
PM Shree School Teacher Bharti

राज्य के पीएम स्कूलों में अब योगा और स्पोट्र्ट्स टीचर्स लगाए जाएंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने प्रदेश के पीएमश्री योजना में चयनित 639 स्कूलों में मानदेय पर योगा और स्पोर्ट्स टीचर्स की भर्ती के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। योजना के तहत प्रत्येक स्कूल में एक योगा या स्पोर्ट्स टीचर लगाया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय भारत – सरकार द्वारा निर्धारित योग्यताओं के तहत स्पोर्ट्स और योग में एक वर्ष के अनुभव और संबंधित पाठ्यक्रम से संबंधित डिग्री और डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी इन पदों पर लगने के लिए आवेदन कर सकेंगे। शारीरिक शिक्षक है तो योगा शिक्षक। शारीरिक शिक्षक नहीं है तो स्पोर्ट्स टीचर्स को वरीयता।

पीएमश्री स्कूल भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां:

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसींद भीलवाड़ा के लिए आवेदन फॉर्म 16 अक्टूबर 2024 तक विद्यालय समय तक आमंत्रित किए जाएंगे जो भी इन पदों पर योग्यता रखते हैं वे अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पूर्व जरूर अप्लाई करें

पीएमश्री स्कूल भर्ती आयु सीमा:

राज्य के पीएम श्री स्कूलों में टीचर पदों पर भारती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा का निर्धारण सरकारी नियमों के अनुसार किया जाएगा।

पीएमश्री स्कूल चयन प्रक्रिया:

स्कूलों में योगा और स्पोर्ट्स टीचर के चयन के लिए संस्था प्रधान की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में तीन सदस्य एसएमसी व एसडीएमसी के होंगे। स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी अभ्यर्थी का चयन एक सत्र के लिए ही किया जाएगा। आगामी सत्र के लिए प्रक्रिया फिर अपनी जाएगी। इनका भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जाएगा। जिसके लिए कुल 6.39 करोड़ रूपए बजट का प्रावधान किया।

वेतन:

पीएम श्री स्कूलों में चयनित होने वाले टीचर्स को प्रत्येक सत्र में अधिकतम 10 माह के लिए प्रतिमा ₹10000 का भुगतान किया जाएगा

PM Shree School Teacher Bharti Apply Form:

राजस्थान पीएम श्री स्कूलों में आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और उसके बाद अंतिम तिथि से पूर्व संबंधित स्कूलों में जमा करवा दें

नोटिफिकेशन डाउनलोड यहाँ से करें