राज्य सहकारी बैंकों में 450 से अधिक पदों पर भर्ती, विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द

Photo of author

Co-operative bank Recruitment: प्रदेश में लंबे समय से सहकारी बैंकों में खाली चल रहे हैं रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव पारित किया है बैंकों में बड़ी संख्या में पद रिक्त होने की वजह से बैंकिंग सिस्टम प्रभावित है ऐसे में हाल ही में बैंकिंग प्रबंधन की ओर से नई भर्ती करने को लेकर के घोषणा की है यह भर्ती विभिन्न अलग-अलग रिक्त पदों करके जाएगी।

Co-operative Bank Recruitment
Co-operative Bank Recruitment

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए गोल्डन अवसर है जल्द ही कोऑपरेटिव बैंक की ओर से विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन फार्म आमंत्रित किए जाएंगे।

Co-operative Bank Recruitment:

प्रदेश के 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक एवं कम्प्यूटर प्रोगामर के 450 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को बताया कि सहकारी बैंकों में कार्य निष्पादन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

दक ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्पस में कार्यरत व्यवस्थापकों के लिए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक के पदों में 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं ताकि जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे व्यवस्थापकों के कार्य अनुभव का लाभ लिया जा सके।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में पैक्स व्यवस्थापक से बैंकिंग सहायक के पद पर चयन के लिए नियम जारी कर दिए गए हैं।

इन पदों पर आयोजित होगी भर्ती:

राजस्थान सहकारी बैंक में कुल 450 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव पारित हुआ है पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है जिसका पूरा अधिकार बोर्ड के पास सुरक्षित है आईए जानते हैं किन पदों पर आयोजित होगी यह भर्तीया:-

  • बैंकिंग सहायक के 299 पदों पर
  • प्रबंधक के 92 पदों पर
  • कम्प्यूटर प्रोग्रामार के 7 पदों पर

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में पदों की संख्या:

  • बैंकिंग सहायक के 46 पदों पर
  • प्रबंधक के 7 पदों पर,
  • वरिष्ठ प्रबंधक के 5 पदों पर

राज्य सहकारी बैंक नोटिफिकेशन कब जारी होगा:

सरकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगले माह जारी किया जा सकता है इसको लेकर के अभी बैंकिंग क्षेत्र में रिक्त पदों का विवरण मांगा जा रहा है उसके बाद जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे

यह भर्ती विभिन्न अलग-अलग पदों पर की जाएगी इसलिए शैक्षणिक की योग्यता भी पद अनुसार अलग-अलग रखी जाएगी जिसमें न्यूनतम 12वीं पास से लेकर के स्नातक पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।