कुछ समय पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की गरीब राशन कार्ड धारकों के लिए घोषणा की गई थी जिसमें उन्होंने बताया गया था कि सभी राशन कार्ड धारकों को पांच वर्षों तक मुफ्त में राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।
जिन व्यक्तियों के पास में राशन कार्ड मौजूद है उन सभी को भारत सरकार के द्वारा मुफ्त में राशन सामग्री वितरण की जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड को इसी उद्देश्य के साथ जारी किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिकों को भरण पोषण में कोई समस्या ना हो।
राशन कार्ड को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के द्वारा जारी किया जाता है और जिन व्यक्तियों को राशन कार्ड बनवाना है इसके लिए आवेदन करना होता है। हालांकि राशन कार्ड उन्हीं व्यक्तियों का ही बनाया जा सकता है जिसके पास में सभी प्रकार की आवश्यक पात्रता होती है।
Ration Card Gramin List
ग्रामीण क्षेत्र के वे सभी नागरिक जनों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ समय पहले ही आवेदन किया था उन सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक पोर्टल पर राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को उपलब्ध कराया गया है जिसे आपको चेक करना है।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट सरकार ने इसीलिए जारी की है ताकि राशन कार्ड का आवेदन करने वाले व्यक्तियों को यह पता लग सके कि उनका राशन कार्ड बनाया जा सकता है या नहीं। राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को आप ऑनलाइन माध्यम से अपने डिवाइस में चेक कर सकते हैं और इसे चेक करने की प्रक्रिया आर्टिकल में भी मौजूद है।
राशन कार्ड के लिए पात्रता
- राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट में ग्रामीण क्षेत्र के पात्र आवेदक शामिल होते हैं।
- राशन कार्ड केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का ही बनाया जा सकता है।
- जिन आवेदन करने वालों की वार्षिक का 2 लाख 50 हजार से कम है उन्हें ग्रामीण लिस्ट में शामिल किया गया है।
- संबंधित ग्रामीण लिस्ट में कोई भी सरकारी कर्मचारी शामिल नहीं किया गया है।
इन्हें होगा राशन कार्ड उपलब्ध
भारत सरकार के द्वारा राशन कार्ड केवल ऐसे व्यक्तियों को ही उपलब्ध कराया जाएगा जिन्होंने राशन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया होगा एवं सरकार के द्वारा जारी की गई राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट में उन्हें शामिल किया गया होगा।
जिन व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट में शामिल किया जा चुके हैं उन्हें बहुत जल्द राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
राशन कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
जिन व्यक्तियों को राशन कार्ड बनवाना है और उन्हें आवेदन करना है तो उनके लिए बताए हुए दस्तावेज उपयोगी होंगे जो निम्नलिखित हैं :-
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र।
राशन कार्ड के लाभ
राशन कार्ड के अनेक प्रकार के लाभ है एवं इसका उपयोग भी अनेक क्षेत्रों में किया जाता है जिसके अंतर्गत राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ है कि गरीब नागरिकों को मुफ्त में राशन सामग्री प्राप्त होती है एवं उन्हें अनेक सरकारी सुविधाओं का भी लाभ आसानी से प्राप्त हो जाता है।
इसके अलावा राशन कार्ड के उपयोग की बात की जाए तो उसका उपयोग विद्यालय में प्रवेश हेतु अनेक भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए आवेदन में भी उपयोग कर सकते हैं और राशन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर भी देखा जा सकता है।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट चेक करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
- पोर्टल ओपन करने के बाद में होम पेज में जाना होगा और राशन कार्ड डिटेल एवं स्टेट पोर्टल पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप अपने राज्य को सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद में आप जिला तहसील ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- ओपन हो चुकी ग्रामीण लिस्ट के अंतर्गत आपको अपना नाम चेक करना होगा।
- यदि आप ग्रामीण लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकता है।