राशन कार्ड के नए नियम जारी, सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन

Photo of author

देश की केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड न्यू रूल्स को जारी किया गया है। इसके अंतर्गत सरकार ने खाद्य वितरण प्रणाली में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसलिए देश के जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड हैं इन्हें राशन कार्ड से जुड़े हुए सारे नियमों को मानना पड़ेगा।

इसलिए अगर आपके पास राशन कार्ड है या फिर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको राशन कार्ड के न्यू रूल्स को जानना होगा। दरअसल सरकार ने सभी लोगों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि राशन कार्ड के सारे नियमों को माना जाए।

पर अगर आप नहीं जानते कि सरकार द्वारा कौन-कौन से राशन कार्ड के नए रूल जारी किए गए हैं तो इसमें आज हम आपकी मदद करेंगे। आज इस लेख के द्वारा हम आपको जानकारी देंगे कि राशन कार्ड न्यू रूल्स कौन-कौन से हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर सरकार ने क्या आदेश जारी किए हैं।

Ration Card New Rules

राशन कार्ड योजना के तहत अब राशन कार्ड में कई तरह के बदलाव कर दिए गए हैं। ऐसा करने के पीछे सरकार का उद्देश्य राशन कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले फायदों को बेहतर बनाना है। इसके अलावा नए नियमों के मुताबिक राशन कार्ड योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी और जो पात्रता रखने वाले नागरिक हैं इन्हें लाभ मिलेगा।

इस प्रकार से जितने भी राशन कार्ड के लाभार्थी हैं इनके अधिकार ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह सकेंगे। इस तरह से इन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता आसानी से मिल सकेगी। यही कारण है कि सरकार ने अब इस बात पर अपना ध्यान केंद्रित किया है कि केवल सबसे अधिक जरूरतमंद लोगों को ही राशन कार्ड योजना के अंतर्गत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

राशन कार्ड नए नियमो की जानकारी

राशन कार्ड योजना एक ऐसी योजना है जिसके जरिए से हमारे देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में या सब्सिडी दर पर राशन मिलता है। ऐसे में अब सरकार द्वारा राशन कार्ड के नए रूल बनाए गए हैं जिनके अनुसार अब आपको चावल की बजाय दूसरा राशन दिया जाएगा।

इस प्रकार से राशन कार्ड धारक चावल के बजाय गेहूं, दालें, चीनी, नमक, सरसों का तेल, सोयाबीन, आटा और मसाले आदि ले सकते हैं। दरअसल सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारने वाले लोगों को उचित पोषण मिल सके। इस प्रकार से पोषण वाली खाद्य सामग्री प्राप्त करके गरीब नागरिकों की सेहत में सुधार होगा।

इसके अलावा हम आपको बता दें कि राशन कार्ड को लेकर सरकार ने कुछ पात्रता मानदंडों को भी निर्धारित किया है। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करता है तो ऐसे में सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा।

राशन कार्ड के लिए पात्रता मानदंड

राशन कार्ड न्यू रूल्स के मुताबिक जो भी देश के नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य हो गया है :-

  • आवेदन देने वाला व्यक्ति बेसहारा, जरूरतमंद अथवा गरीब परिवार से संबंध रखता हो।
  • राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी हो।
  • ऐसे लोग जो श्रमिक अथवा मजदूर वर्ग से संबंध रहते हैं इन्हें प्राथमिक तौर पर राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति की उम्र 18 साल या फिर इससे ज्यादा हो।

राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी

सरकार ने अब यह नया रूल जारी कर दिया है कि जितने भी लोगों के पास राशन कार्ड है तो इन्हें खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी करवानी होगी। यदि किसी राशन कार्ड धारक की ई-केवाईसी संपन्न नहीं है, तो ऐसे में इन्हें राशन कार्ड के जरिए मिलने वाले फायदे नहीं मिलेंगे।

इसलिए आपके पास जो राशन कार्ड है इसमें जितने भी परिवार के सदस्यों के नाम है इन सबकी ई-केवाईसी करवानी जरूरी है। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने राशन कार्ड डीलर के पास जाकर केवाईसी करवानी होती है।

बताते चलें कि नए रूल के मुताबिक यदि अब आप राशन लेने जाएंगे तो ऐसे में आपका अंगूठा वेरीफाई किया जाएगा। यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपके राशन कार्ड को रद्द करके, आपको राशन कार्ड योजना का फायदा नहीं दिया जाएगा।

राशन कार्ड को किया जाएगा अपडेट

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड को लेकर यह नियम भी बनाया गया है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड है इसे अपडेट किया जाए। सरकार ने ऐसा करने का आदेश इसलिए दिया है ताकि जिन लोगों की मृत्यु हो गई है इनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाए। इसके अलावा परिवार में जिन लड़कियों की शादी हो गई है इनका नाम भी राशन कार्ड से हटाया जाएगा। ‌

इस तरह से सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि नए नियम के मुताबिक केवल पात्रता रखने वाले और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद नागरिकों को लाभ दिया जा सके। इस तरह से जो लोग अत्यधिक गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं इन्हें पोषण युक्त राशन सामग्री उपलब्ध करने में सहायता मिलेगी।